City Post Live
NEWS 24x7

“हर घर बिजली कनेक्शन का निश्चय पूरा कर लिया गया है”- नीतीश कुमार

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

“हर घर बिजली कनेक्शन का निश्चय पूरा कर लिया गया है”- नीतीश कुमार

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऊर्जा एवं पर्यावरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दुहराई है. उन्होंने बांका में ऊर्जा के स्रोतों के बारे में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि -“हम ऐसा कोई कार्य नही करना चाहते हैं जिससे पर्यावरण को नुकसान हो.” बांका प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सोनारी स्थित एक्मे कंपनी का सोलर प्लांट व ककवारा उच्च विद्यालय में बांका उन्नयन के तहत संचालित स्मार्ट क्लासेस से वें अवगत होने आये थें.उन्होंने कहा कि हर घर बिजली देनी का निश्चय पूरा कर लिया गया है.अब हमे सोलर ऊर्जा पर ध्यान देना होगा.ताकी हमें पावरग्रीड पर आत्मनिर्भर न होना पड़े.हम्चाहते हैं कि प्राकृतिक ऊर्जा को हम विक्सित करें.इसलिए हम सूर्य की ऊर्जा को बिजली के रूप में उपयोग करना चाहते हैं.

 

उन्होंने संसाधनों पर बात करते हुए कहा कि -“थर्मल पावर प्लांट अक्षय नहीं है. यह कभी न कभी बंद हो ही जायेगा. अगर दुनिया से कोयला समाप्त हो जायेगा, तो कैसे थर्मल पावर प्लांट चलेगा. इसीलिए अक्षय ऊर्जा तो सौर ऊर्जा ही है. चूंकि पृथ्वी का भविष्य सूर्य पर निर्भर है, इसीलिए सूबे में सोलर एनर्जी को विकसित किया जायेगा. सभी जिले में सोलर प्लांट स्थापित किया जायेगा.ताकी लोगों को थर्मल पावर प्लांट पर निर्भर न रहना पड़े.” दोनों योजनाओं के निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि -“सोनारी स्थित 25 मेगावाट सोलर प्लांट बेहद प्रभावशाली है. इसको देखने के बाद उन्होंने थर्मल पावर के लिए चिन्हित दो स्थानों पर भी सोलर प्लांट लगाने का मन बना लिया है.”

 

दोनों योजनाओं के निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि -“सोनारी स्थित 25 मेगावाट सोलर प्लांट बेहद प्रभावशाली है. इसको देखने के बाद उन्होंने थर्मल पावर के लिए चिन्हित दो स्थानों पर भी सोलर प्लांट लगाने का मन बना लिया है. साथ ही बांका के सौर ऊर्जा को सूबे के अन्य जिले में उतारने के लिए नीति तैयार करते हुए निर्देश दिया है. 2015 में ही सौर्य ऊर्जा से विद्युत उत्पादन की योजना बनी थी. 2016 में इसपर काम शुरू हो गया है.”

यह भी पढ़ें – राजद सुप्रीमो लालू यादव से आज रिम्स में मिलंगे शरद यादव, सीट शेयरिंग पर चर्चा के आसार

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.