धूप खिलने के वावजूद ठंड से राहत नहीं, 3.7 डिग्री पहुंचा तापमान.
न्यूनतम और अधिकतम तापमान में हो रहा बदलाव, बिहार के 20 जिलों में घने कोहरे को लेकर अलर्ट,
सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में आज गुरुवार को मौसम साफ रहेगा. दिन में धूप निकलने से लोगों को राहत जरूर मिलेगी.लेकिन रात में ठंड का प्रकोप जारी रहेगा.पटना में बुधवार को सुबह से ही धूप खिली रही.लोगों ने राहत जरूर महसूस की, लेकिन रात के समय पारा कम होने से कनकनी महसूस हुआ. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को भी ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान लगाया जा रहा है. बुधवार को पटना का न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 20.6 डिग्री सेल्सियस रहा.
मौसम विभाग ने 20 जिलों में मौसम विभाग ने घने कोहरे को लेकर अलर्ट भी जारी किया है. बुधवार को बांका जिला सबसे ठंडा रहा जहां का न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.राज्य के पटना,गया, बांका, मोतिहारी, भागलपुर, पूर्णिया, समेत 20 जिलों में घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. राज्य के तापमान में एक बार फिर से गिरावट हो रही है. इस दौरान पूरे बिहार में उत्तर पश्चिम की तरफ से छह से आठ किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से बर्फीली हवाओं के वजह से कपकपी की स्थिति बनी रहेगी.
प्रदेश में बुधवार को बांका जिला सबसे ठंडा रहा जहां का न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. गया और सबौर में 3.7 डिग्री सेल्सियस, नवादा 5.6 डिग्री सेल्सियस, खगड़िया में 5.4 डिग्री सेल्सियस, औरंगाबाद 6.1 डिग्री सेल्सियस, पूर्णिया में 6.4 डिग्री, पश्चिमी चंपारण में 7.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.गुरुवार को शीतलहर और घने कोहरे जैसी स्थिति भी बनी रहेगी. मौसम विभाग के अनुसार बिहार में 2 से 3 डिग्री तक न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है. मौसम विभाग ने न्यूनतम और अधिकतम तापमान में हो रहे बदलाव के कारण आम लोगों को अत्यधिक सतर्क रहने की सलाह दी है.
Comments are closed.