City Post Live
NEWS 24x7

एक्सक्लूसिव इंटरव्यूः ‘विरोध के बावजूद बीजेपी से जारी रहेगा दोस्ताना, काश्मीर पर नहीं टूटेगा करार

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

एक्सक्लूसिव इंटरव्यूः ‘विरोध के बावजूद बीजेपी से जारी रहेगा दोस्ताना, काश्मीर पर नहीं टूटेगा करार

’सिटी पोस्ट लाइवः जेडीयू ने स्पष्ट किया है कि धारा 370 पर पार्टी का विरोध जारी रहेगा लेकिन इससे बिहार में जेडीयू-बीजेपी की दोस्ती पर कोई असर नहीं पड़ेगा। सिटी पोस्ट लाइव के एडिटर इन चीफ श्रीकांत प्रत्यूष से बातचीत करते हुए बिहार सरकार में मंत्री और जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कहा कि जेडीयू संसदीय दल के नेता ललन सिंह ने साफ कहा है कि अगर देश में आतंकवाद के खिलाफ प्रहार होगा तो हम सरकार के साथ खड़े रहेंगे। पाकिस्तान पोषित आंतकवाद पर जेडीयू हर फैसले का साथ देगीं।

देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेशनल एजेंडा और गर्वनेस में पहले से यह बात तय रही है कि विवादित मुद्दों पर जेडीयू का नजरिया अलग है। बहुमत है केन्द्र सरकार के पास इसलिए बिल पास होगा लेकिन हम बहिष्कार करेंगा। उन्होंने कहा कि एनडीए में दरार नहीं करार है। बिहार की जनता ने जनादेश दिया है। दूसरे राज्यों जेडीयू अकेले चुनाव लड़ रही है तब भी एनडीए में दरार की खबरें सामने आती है। लेकिन जेडीयू को अपनी पार्टी के विस्तार का अधिकार है।

होटवार जेल और लापता विपक्ष के नेता ऐसे अफवाह उड़ा रहे हैं। नीरज कुमार ने कहा कि देश के कई ऐसे दूसरे राज्य और शहर हैं जहां स्थानीय कारणों से दूसरी जगहों के लोग जाकर जीमन नहीं खरीद सकते। नागालैंड, शिमला, गोवा में कोई जमीन नहीं खरीद सकता वहां भी लोगों को जमीन खरीदने का अधिकार मिलना चाहिए।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.