City Post Live
NEWS 24x7

लालू के बीमार होने के बावजूद आरजेडी कार्यालय में हुआ नाच-गाना, मांझी ने बताया शर्मनाक

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव: आज जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती पूरे बिहार में मनाई जा रही है. इसी क्रम में आज आरजेडी के द्वारा भी समरह आयोजित किया गया. इस उपलक्ष में वही, पटना में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कर्पूरी जयंती में नृत्य करा रहे हैं. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर अब्दुल बारी सिद्दीकी, पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव के साथ ही साथ जगदानंद सिंह समेत अन्य नेता भी मौजूद रहे.

इसे लेकर हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने ट्वीट किया है. ट्वीट के जरिया जीतन राम मांझी ने आरजेडी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को शर्मनाक बताया है. उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा कि, “लालू प्रसाद जी का स्वास्थ्य ख़राब हुआ तो उनके बेटे तेजप्रताप को मंच पर जगह तक नहीं दी गयी. यह आरजेडी का आंतरिक मामला हो सकता है, पर लालू जी जैसे जन नेता के बीमार होने के बावजूद उनके पार्टी द्वारा इस तरह का नाच/गाने का कार्यक्रम कराना गंदे मानसिकता को दर्शाता है. शर्मनाक.”

बता दें कि, राजद सुप्रीमो की तबियत बहुत चिंतनीय बनी हुई है. उन्हें बेहतर इलाज के लिए दिल्ली AIIMS में भर्ती कराया गया है. इसके बावजूद आज आरजेडी के नेताओं द्वारा कर्पूरी ठाकुर की जयंती के अवसर पर नाच-गाना का कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसकी कड़ी निंदा की जा रही है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.