उपायुक्त ने सरकारी अस्पताल में प्रसव करा समाज को दिया संदेश
सिटी पोस्ट लाइव, गोड्डा: जिले की उपायुक्त किरण कुमारी पासी ने सरकारी सदर अस्पताल गोड्डा में प्रसव करा कर पुत्र सुख प्राप्त करते हुए समाज को सरकारी तंत्र पर भरोसा करने का संदेश दिया । उन्हें कल ही अस्पताल में भर्ती किया गया था। रविवार की सुबह 8:00 बजे उन्हें पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई। प्रसव कराने वाली डॉक्टरों की टीम में डॉ प्रभा रानी प्रसाद एवं इसी अस्पताल से सेवा निवृत्त सर्जन डॉक्टर बन देवी झा मुख्य रूप से शामिल थी। डॉक्टरों की टीम ने उनका सफलतापूर्वक ऑपरेशन कर बच्चे को जन्म कराया। डॉक्टर प्रभा रानी प्रसाद ने कहा कि यह हम सबों के लिए गर्व की बात है की उपायुक्त ने हम सब ऊपर भरोसा जताया। उपायुक्त के इस कदम से आम लोगों का विश्वास सरकारी अस्पताल पर और मजबूत होगा। अवसर पर उपायुक्त के पति डॉ पुष्पेंद्र ने कहा कि आरंभ से ही उन्हें इस अस्पताल पर भरोसा था आज सफलतापूर्वक ऑपरेशन करने के पश्चात उन्हें काफी खुशी हुई है। उन्होंने कहा कि अपने सरकारी संस्थान पर सभी को भरोसा होना चाहिए। ज्ञात हो कि उपायुक्त पासी ने इस अस्पताल में ब्लड बैंक की सुविधा हाल ही में उपलब्ध कराई थी। सरकारी अस्पताल में प्रसव कराने के बाद उपायुक्त की चर्चा पूरे जिले में हो रही है। सबू ने उनके इस कार्य को सराहा है। गणमान्य लोगों ने उन्हें पुत्र रत्न प्राप्ति पर बधाई भी दी है।
Comments are closed.