City Post Live
NEWS 24x7

उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य की पत्रकारों से अपील, कोरोना काल में बचकर करें काम

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव, लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मीडिया से जुड़े लोगों के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने पत्रकारों से अपील की है कि कोरोना काल में वे सावधानीपूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करें। उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य ने बुधवार को यहां जारी एक बयान में कहा कि जान भी रहे और जहांन भी रहे इस बात को ध्यान में रखकर इस समय सभी को काम करने की जरुरत है।  कोरोना संक्रमण के कारण देश व प्रदेश में कई मीडिया  कर्मियों के निधन पर दुख प्रकट करते हुए श्री मौर्य ने पत्रकारों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने सभी पत्रकारों से विनम्र अपील की है कि वे निर्धारित प्रोटोकॉल व शारीरिक दूरी का पालन करते हुए अपने महत्वपूर्ण  पेशे से संबंधित दायित्वों का निर्वहन करें।

उन्होंने कहा है कि पत्रकार समाज के चौथे स्तंभ के रूप में तो कार्य करते ही हैं लेकिन साथ ही उनके ऊपर अपनो को पालने की जिम्मेदारी भी होती है, इसलिए एहतियात बरतते हुए पत्रकारों को काम भी करना है और अपने का भी पालन करना है। इसी दृष्टिकोण से रोजाना अपनी भूमिका का निर्वहन करें। यथासंभव बाहर कम से कम निकलने का प्रयास करें। संभव हो तो विभिन्न समाचार  माध्यमों से समाचार संकलित करने का प्रयास करें, क्योंकि उन्हें देश और समाज को दिशा भी देनी है और जहां कहीं कोई कमी रहती है वहां ‘आई ओपनर’ का भी काम करना होता है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में कोरोना से छह से अधिक पत्रकारों की मौत हो चुकी है। राजधानी लखनऊ में मंगलवार को दो और बुधवार को एक वरिष्ठ पत्रकार की मौत हो गई।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.