मेदिनीनगर: ज़िले के हैदरनगर प्रखंड के परता पंचायत के परता गांव के एक गरीब परिवार का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना में नहीं जोड़ा गया। गांव के ब्राहम्ण दंपति की किसी ने नहीं सुनी। इसकी सूचना स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं ने रविवार को ट्वीट कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित कई मंत्रियों को दी।
मुख्यमंत्री ने संज्ञान लेते हुए उपायुक्त को निर्देश दिया है कि अविलंब मामले का संज्ञान लें और तत्काल दोषियों पर कार्रवाई करें। उपायुक्त को यह भी निर्देश दिया कि सभी पंचायतों में शिविर लगा ऐसे सभी मामलों का संपादन अतिशीघ्र करें। लोगों ने ट्वीट में यह आग्रह किया था कि आज भी हैदरनगर प्रखंड के कई गांव हैं जहां लोग गरीब आवास योजना से वंचित हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि अनियमितता चरम पर है। सभी पंचायत जनप्रतिनिधियों के कार्यकाल की जांच जरूरी है, ताकि भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों पर
Comments are closed.