सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के स्वास्थ्य विभाग से बड़ी खबर सामने आई है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव उमेश कुमार सिंह कुमावत को हटा दिया गया है. उनके जगह पर प्रत्यय अमृत को स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है. बता दें उमेश कुमार सिंह कुमावत निशाने पर थे. मंत्री उनसे नाराज हैं और मुख्यमंत्री भी उनके परफॉरमेंस से संतुष्ट नहीं हैं. इस बीच IMA ने भी पत्र लिखकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से फिर से संजय कुमार को प्रधान सचिव बनाए जाने की मांग कर दी. इस बीच प्रत्यय अमृत क नाम जोरशोर से चल रहा था. प्रशासनिक गलियारे में प्रत्यय अमृत को स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेवारी सौंपें जाने की अटकलें लगाईं जा रही थी. जिसपर अब मुहर लग गई है.
गौरतलब है कि जिस संजय कुमार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आपदा के बीच में हटा चुके हैं, उनको फिर से IMA की मांग पर स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेवारी सौंपेगें इसकी संभावना बहुत कम थी. इसलिए प्रत्यय अमृत का नाम पटना से लेकर दिल्ली के मीडिया में भी जोरशोर से चल रहा था. प्रत्यय अमृत वैसे भी आपदा प्रबंधन के मास्टर माने जाते हैं. अभी भी वो आपदा प्रबंधन के ही प्रधान सचिव हैं. अभी वो बाढ़ की विभीषिका से जूझ रहे हैं. ऐसे में उन्हें वहां से हटाकर स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेवारी सौंपना बहुत समझदारी वाला फैसला तो नहीं माना जा सकता.