City Post Live
NEWS 24x7

राजधानी के बाद डेंगू ने नालंदा में पसारा पांव, इलाज के दौरान एक बच्चे की हुई मौत

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

राजधानी के बाद डेंगू ने नालंदा में पसारा पांव, इलाज के दौरान एक बच्चे की हुई मौत

सिटी पोस्ट लाइव : राजधानी पटना के बाद डेंगू ने सीएम के गृह जिले  नालंदा में भी पूरी तरह पांव पसार दिया है, सरकारी आंकड़े के अनुसार जहाँ अब तक नालंदा के  15 लोगों में डेंगू के पहचान बताई जा रही है. वहीं यहां  के दर्जनों लोग डेंगू से आक्रांत है जबकि कई लोगों की मौत हो चुकी है. इसी कड़ी में  गिरियक प्रखंड अंतर्गत महिला गांव का 10 वर्षीय बालक अंश ने पीएमसीएच में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. परिजनों का आरोप है उनके  पुत्र की मौत डॉक्टर की लापरवाही से हुई है. दरअसल महिला गांव निवासी संतोष कुमार के पुत्र को डेंगू हो गया था, पहले उन्होंने निजी क्लिनिक में इलाज करवाया था.

उसके बाद पीएमसी में. परिजनों का कहना है कि पीएमसीएच  बिहार का सबसे बड़ा हॉस्पिटल माना जाता है बावजूद इसके वहां न  तो दवाई मिलती है और न ही सुविधाएं, केवल दिखावा बनकर रह गया है. डॉक्टर से लेकर नर्स सभी लोग  लापरवाह है. मरीज की कोई सुनने वाला नहीं है, परिवार वाले ऐसे लापरवाह डॉक्टरों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इधर अपने बड़े पुत्र के दुनिया से चले जाने के बाद ममता देवी का रो रो कर बुरा  हाल है. यह कोई पहली महिला नहीं है जिनके बेटे को डेंगू ने छीन लिया. इससे पहले भी  कई महिलाओं ने पति और बेटे को खोया है.  परिजनों की माने तो सरकार द्वारा बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के दावे उनके सबसे बड़े अस्पताल में ही खोखले साबित हो रहे हैं. केवल नाम का रह गया है पीएमसीएच.

नालंदा से प्रणय राज की रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.