City Post Live
NEWS 24x7

पटना में बढ़ गया है डेंगू का प्रकोप, शुरू हुआ विशेष अभियान.

नगर निगम से रवाना हुई फॉगिंग की गाड़ियां, एंटी लार्वा का छिड़काव,नगर आयुक्त कर रहे निरीक्षण.

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : पटना में डेंगू का प्रकोप बढ़ गया है.पटना नगर निगम ने शहर में डेंगू के प्रकोप को कम करने के लिए विशेष अभियान शुरू कर दिया है. प्रतिदिन पदाधिकारियों की निगरानी में फॉगिंग का काम चल रहा है. एंटी लार्वा का छिड़काव किया जा रहा है. लोगों को डेंगू से अवेयर करने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. पटना नगर निगम एवं डॉक्टरों की टीम एकसाथ काम कर रही है. स्वास्थ्य पदाधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से पटना नगर निगम के अधिकारी शहर के स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में जाकर डेंगू से बचाव के उपाय लोगों को बता रहे हैं.

पटना नगर निगम द्वारा फागिंग के लिए दो विशेष केंद्र बनाए गए हैं जहां फॉकिंग की गाड़ियों में डीजल एवं केमिकल की मिक्सिंग होती है. शनिवार को मुख्यालय परिसर में गाड़ियों में केमिकल लोड किया गया एवं शहर में उसे भेजा गया. नगर आयुक्त एव अपर नगर आयुक्त द्वारा ने स्वयं गाड़ियों का निरीक्षण किया.गलियों एवं मोहल्लों में मच्छर की समस्या को दूर करने के लिए पटना नगर निगम द्वारा फॉगिंग और एंटी लार्वा का छिड़काव कराया जा रहा है. डेंगू का उद्गम गंदा पानी है. घर के अंदर छतों पर एवं गार्डन आदि में साफ पानी के जमा होने पर डेंगू के मच्छर पनप रहे हैं.

बैनर पोस्टर जिंगल सोशल मीडिया के माध्यमों द्वारा भी शहरवासियों को डेंगू से निपटने के लिए जागरूक किया जा रहा है.पटना नगर निगम के साथ मिलकर स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों की टीम जन जागरूकता अभियान चला रही है. इस टीम में डॉ. सुभाष चन्द्र प्रकाश, पंकज कुमार, कल्यायनी, प्रशांत कुमार , मनोज एव अजय की टीम शामिल है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.