सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की राजधानी पटना के लोगों के सर पर डेंगू का खतरा मंडरा रहा है. पटना जिले की 250 जगहों पर किये गये सर्वे में से 62 जगहों पर अबतक डेंगू का लार्वा मिल चुका है. सबसे खास बात ये है कि वीवीआईपी इलाके भी डेंगू के लार्वा मिले हैं. एहतियात के तौर पर वीआईपी एरिया में भी फॉगिंग करने की तैयारी चल रही है. पटना जिले में अब तक डेंगू के कुल 57 मामले सामने आ चुके हैं. अबतक 2 जापानी इंसेफ्लाइटिस और 3 चिकनगुनिया के मरीज मिले हैं. एक मरीज को चिकनगुनिया और डेंगू दोनों है.
गुरुवार को पीएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में एक सैंपल जांच हुई. जांच में चिकनगुनिया और डेंगू के एक भी मरीज नहीं मिला.प्रिंसिपल डॉ. विद्यापति चौधरी के अनुसार पीएमसीएच में पटना के अलावा अन्य जिलों के भी कुल 24 सैंपल की जांच की गई, जिसमें से डेंगू के चार मरीज मिले. जहां पर लार्वा मिला है, उन ईलाकों में कंकड़बाग, राजेंद्रनगर, पाटलिपुत्र, कदमकुआं, पटेल नगर आदि इलाके शामिल हैं.
जाहिर है कोरोना के संक्रमण के बीच डेंगू का प्रकोप पटना में बढनेवाला है.स्वास्थ्य विभाग इसको लेकर अभी से तैयारी में जुट गया है.स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय के अनुसार चिंता की कोई बात नहीं है.डेंगू की रोकथाम के लिए सभी संभावित ईलाकों में फोगिंग किया जा रहा है.
Comments are closed.