City Post Live
NEWS 24x7

बिहार में पैदा हो चुके हैं डेंगू के मच्छड, पटना में डेंगू के दो मरीज पाए गए

राजधानी पटना में डेंगू के दो मरीज PMCH के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में पाए गए हैं. सरकार अलर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव( आकाश ) : पटनावासी सावधान! अब बिहार में पैदा हो चुके हैं डेंगू के जानलेवा मच्छड .ये खुलासा  पीएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के द्वारा किया गया है. विभाग के डॉक्टर के अनुसार यहाँ अबतक दो  डेंगू से पीड़ित दो मरीज आ चुके हैं. एक मरीज गया का है और दूसरा रायपुर से यह बीमारी लेकर पटना पहुंचा है. रायपुर वाला मरीज भी पटना का ही रहने वाला है. गया से आने वाला मरीज पीएमसीएच के कैदी वार्ड में भर्ती है. उसकी तबियत बिगड़ी तो डॉक्टरों ने जांच कराने के लिए कहा, जिसमें वह डेंगू पॉजिटिव पाया गया. पीएमसीएच के वरीय फिजिशियन डॉ. बीके चौधरी के मुताबिक ज्यादातर डेंगू के मरीज  बाहर से पीड़ित होकर आ रहे हैं.

पटना में बारिश शुरू होते ही डेंगू व मलेरिया की बीमारी का खतरा बढ़ गया है. चिकित्सा विभाग ने शहर के 12 इलाकों को हाई रिस्क क्षेत्र के रूप में चिह्नित किया है. इन क्षेत्रों में मच्छरों के लार्वा नष्ट करने के लिए अभी से कवायद शुरू करने के लिए आदेश जारी किया गया है.लेकिन अभीतक मच्छड मरने के लिए छिडकाव शुरू नहीं हो सका है.

स्वाथ्य विभाग के अनुसार राजधानी के ट्रांसपोर्ट नगर, कंकड़बाग, मीठापुर, मैनपुरा, राजेंद्र नगर, कृष्णा नगर, राजीव नगर, महेंद्रू, बाजार समिति, पत्थर की मस्जिद, खाजेकलां, इंद्रपुरी ईलाकों में डेंगू और मलेरिया का खतरा बढ़ गया है क्यंकि ईन ईलाकों में भारी जल जमाव है.

डीडीटी स्प्रे का छिड़काव करने के साथ ही अगर बारिश का पानी भरता है, तो उसे तुरंत निकालने की अडवाइजरी जारी करने की तैयारी स्वास्थ्य विभाग कर रहा है. विभाग की मानें, तो जिन 12 जगहों को हाई रिस्क डेंगू जोन घोषित किया गया है, वहां हमेशा जल जमाव बना रहता है .

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.