City Post Live
NEWS 24x7

BJP नेता संजय पासवान ने लॉकडाउन में कर दी है मंदिर खोलने की मांग

संजय पासवान ने कहा- जहाँ विज्ञान काम करना बंद कर देता है, वहां से अध्यात्म काम शुरू करता है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

BJP नेता संजय पासवान ने लॉकडाउन में कर दी है मंदिर खोलने की मांग.

सिटी पोस्ट लाइव : बीजेपी के फायर ब्रांड नेता ,विधान पार्षद संजय पासवान ने लॉक डाउन में ही मंदिर खोल देने की बड़ी मांग कर दी है.संजय पासवान ने कहा है कि जब मदिरालय खुल सकता है तो देवालय क्यों नहीं? संजय पासवान ने केंद्र और बिहार की अपनी ही सरकार के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार को इस भ्रम में नहीं रहना चाहिए कि उसकी वजह से या फिर डॉक्टरों-वैज्ञानिकों की वजह से ये दुनिया चल रही है. ये दुनिया दैविक शक्ति से चलती है.संकट के इस कोरोना काल में लॉक डाउन में फंसे लोग अपना दिमागी संतुलन खो रहे है, कुंठा के शिकार हो रहे हैं और सामाजिक दूरियां बढ़ रही हैं.संजय पासवान का मानना है कि इस समस्या का समाधान मंदिरों को खोल देने से काफी हदतक हो जाएगा.हालांकि संजय पासवान ईद के पहले मस्जिद खोले जाने के पक्ष में नहीं हैं लेकिन मंदिर तत्काल खोल देने की मांग कर रहे हैं

संजय पासवान ने सिटी पोस्ट लाइव के संपादक श्रीकांत प्रत्यूष के साथ ख़ास बातचीत में कहा कि मंदिर में ताला लगवाने का फैसला ही गलत था. मंदिर में लोगों को जाने की इजाजत होनी चाहिए .ये पूछे जाने पर कि मस्जिद अभी क्यों नहीं खुलना चाहिए संजय पासवान ने कहा कि ईद को देखते हुए मस्जिद में  ज्यादा लोग पहुँच जायेगें, संक्रमण का खतरा बढ़ जाएगा. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के अल्पसंख्यक खुद ईद के बाद मस्जिद खोले जाने की मांग कर रहे हैं.संजय पासवान ने कहा कि वो सिटी पोस्ट लाइव के जरिये प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोनों से मंदिर से पाबन्दी हटाये जाने की मांग करते हैं.

संजय पासवान ने कहा कि जहाँ विज्ञान की सिमा ख़त्म होती है यानी जहाँ विज्ञान काम करना बंद कर देता है, वहां से अध्यात्म काम करना शुरू करता है.कोरोना से जंग लड़ने का चाहे जीतनी कोशिश डॉक्टर-वैज्ञानिक कर लें ,समाधान अध्यात्म से ही मिलेगा. संजय पासवान ने कहा कि भगवन की शरण में जाने से लोगों का मनोबल बढ़ेगा.उनके पस्त हो चुके हौसले फिर से बुलंद होगें और कोरोना से लड़ाई और भी आसान हो जायेगी.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.