मंत्री मंजू वर्मा की बर्खास्तगी की मांग को लेकर सदन में जबर्दश्त हंगामा, सदन स्थगित
सिटी पोस्ट लाइव : मुजफ्फरपुर बालिका गृह सेक्स स्कैंडल की सीबीआई जांच की राज्य सरकार की सिफारिश की बिहार के विपक्षी दलों ने स्वागत किया है.कांग्रेस नेता सदानंद सिंह और आरजेडी नेता भाई बिरेन्द्र ने कहा कि सरकार ने अब डैमेज कण्ट्रोल करने के लिए सीबीआई जांच का आदेश दिया है.विधान सभा के सत्र की शुरुवात होते ही आरजेडी नेताओं ने सीबीआई जांच हाईकोर्ट की निगरानी में कराये जाने की मांग करते हुए कहा कि लड़कियों ने जिस मूंछ वाले और बड़े पेट वाले अंकल के बालिका गृह में आने का खुलासा किया था ,उनके नाम का खुलासा सरकार करे. सदन के अन्दर हंगामा कर रहे विपक्ष को विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि सीबीआई जांच की आपकी मांग सरकार ने मान ली है, इसलिए हंगामे का कोई मतलब नहीं है.
विधान सभा के अन्दर तो विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया ही साथ ही सदन के बाहर बामपंथी दलों से लेकर आरजेडी-कांग्रेस नेताओं ने प्रदर्शन किया और इस मामले में समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा को बर्खास्त करने की मांग की.बामपंथी दलों ने मुख्यमंत्री के सीबीआई जांच के निर्णय का स्वागत किया लेकिन साथ ही कहा कि इस मामले में जिस मंत्री के पति के बालिका गृह में जाने का मामला उजागर हुआ है, उस मंत्री को सरकार अबिलम्ब बर्खास्त करे.सदन के नादर भी दागी मंत्री इस्तीफा दो और दागी मंत्री को बर्खास्त करने के नारे लगे.मंत्री की बर्खास्तगी की मांग को लेकर विपक्ष लगातार मांग करता रहा .हंगामे की वजह से दोपहर 2 बजे तक के लिए सदन को स्थगित कर दिया गया .दूसरी तरफ पटना हाईकोर्ट में जस्टिस रविशंकर की खंडपीठ में सुनवाई शुरू हुई. कोर्ट ने इस मामले पर अगले 6 अगस्त को सुनवाई करने की तिथि तय की है.
Comments are closed.