दिल्ली विधानसभा चुनावः आम आदमी पार्टी ने जारी किया घोषणा पत्र
सिटी पोस्ट लाइवः दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सत्ताधारी आम आदमी पार्टी ने आज अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी किया है। इससे पहले पार्टी की ओर से ‘अच्छे बीते पांच साल, लगे रहो केजरीवाल’ कैंपेन सांग लांच किया गया था। आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आम आदमी पार्टी का चुनावी घोषणा पत्र जारी किया है। पार्टी प्रमुख व सीएम केजरीवाल ने घोषणापत्र को दिल्ली के भविष्य का विजन बताया है.
घोषणापत्र जारी करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि पिछले 5 साल में AAP की सरकार ने कई क्षेत्रों में दिल्ली के लोगों को राहत दी है. अब दिल्ली को विकसित देश की राजधानी बनाना है. वहीं, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि आम लोगों के गरिमापूर्ण जीवन के लिए AAP संकल्पित है.28 बिंदुओं में जारी अपने घोषणापत्र में AAP ने सामाजिक और राजनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण सभी मुद्दों तक पहुंचने का प्रयास किया है. घोषणापत्र में अर्थव्यवस्था में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने, घर के आसपास रोजगार के अवसर देने का वादा किया गया है, तो कच्ची कॉलोनियों की रजिस्ट्री, पुनर्वास और मालिकाना हक देने का भी भरोसा दिया गया है.
Comments are closed.