City Post Live
NEWS 24x7

मेडिकल बोर्ड की बैठक में लालू को दिल्ली एम्स भेजने पर लिया जा सकता है फैसला

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव 16 गंभीर बीमारियों से पीड़ित है और दो वर्षों से अधिक समय से रांची के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स में इलाजरत है। लेकिन अब उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए दिल्ली एम्स ले जाया जा सकता है। इस संबंध में अंतिम फैसला रिम्स मेडिकल बोर्ड की फैसला के बाद लिया जाएगा। जेल आईजी वीरेंद्र भूषण ने शनिवार को मीडियाकर्मियों से बातचीत में यह संकेत दिया है।

रिम्स प्रशासन की ओर से शुक्रवार को ही लालू प्रसाद की कई मेडिकल जांच करायी गयी है, जिसमें कुछ रिपोर्ट कल ही मिल चुकी है, जबकि कुछ रिपोर्ट आज मिल जाने के बाद मेडिकल बोर्ड की बैठक में लालू प्रसाद के बेहतर स्वास्थ्य को लेकर आगे कोई भी निर्णय लिया जा सकता है।

इधर, कल रात करीब पौने एक बजे रिम्स के पेइंग वार्ड से अपने पति लालू प्रसाद से मिलकर बाहर निकलने पर राबड़ी देवी की आंखों में आंसू दिखा। राबड़ी देवी अपने दोनों पुत्रों तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव तथा पुत्री मीसा भारती के साथ रांची के होटल रेडिसन ब्लू में रूकी हुई हैं और शनिवार को एक बार फिर लालू प्रसाद का पूरा परिवार रिम्स के पेइंग वार्ड पहुंचेंगा। वहीं तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी अपने पिता के स्वास्थ्य को लेकर बात करने की बात कही है।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.