सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में सीवरेज योजनाओं के तरह पाइप बिछाने के लिए नाले में डरेसिंग करने के दौरान 2 मजदूर दब गया, एक मजदूर को तत्काल निकाला गया लेकिन एक मजदूर को डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद निकाला जा सका। चार मजदूर जब नाला में काम कर रहें थे तभी ऊपर से मिट्टी का मलबा गिर गया, जिससे एक मजदूर पूरी तरह दब गया। घटना की सूचना मिलते ही सैकड़ों की संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए।
इसके बाद दो जेसीबी के सहारे दर्जनों लोगों ने डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मजदूर को निकाल कर सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि नगर थाना के पोखरिया मोहल्ले में सीवरेज योजना के तहत कार्य चल रहा था मृतक मजदूर की पहचान खगड़िया जिले के अलौली थाना क्षेत्र के रहने वाले फुलेना चौधरी के रूप में की गई है। हालांकि मजदूर को सदर अस्पताल में मृत घोषित करने के बाद अन्य मजदूर उसे निजी अस्पताल ले गए ।
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.