सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में लॉकडाउन की वजह से वातावरण में तो सुधार आ रहा है लेकिन कोरोना से होनेवाली मौतों में कोई ख़ास कमी नहीं आ रही है. हर दिन 10000 से अधिक नए पॉजिटिव केस मिल रहे हैं.रोज दर्जनों लोगों की मौतें हो रही हैं. आज एक बार फिर से भारतीय प्रशासनिक सेवा के एक अधिकारी की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई.
आईएएस अधिकारी रामेश्वर पांडे की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है.वे पिछले कई दिनों से पटना के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती थे. आज शाम उन्होंने अंतिम साँस ली.आईएएस अधिकारी रामेश्वर पांडे खनन विभाग में निदेशक के पद पर पदस्थापित थे. रामेश्वर पांडे पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में ऑब्जर्वर बनाए गए थे. बंगाल चुनाव संपन्न होने के बाद वे वापस बिहार लौटे थे. एक और रिटायर्ड आईएएस अधिकारी कुंवर जंग बहादुर की भी कोरोना से मौत हो गई है.गौरतलब है कि बिहार के मुख्य सचिव रहे अरुण कुमार सिंह की भी कुछ दिन पहले कोरोना संक्रमण से मौत हो गई थी. मुख्य सचिव के अलावे तीन अन्य आईएएस अधिकारी भी कोरोना की भेंट चढ़ चुके हैं.संक्रमण से हाहाकार मचा हुआ है.अस्पतालों में ICU बेड की भारी किल्लत है.ऑक्सीजन, ICU और दवाइयों के अभाव में लोग जान गवां रहे हैं.
जानेमाने टीवी सीरियल कालाकार गोविन्द त्रिपाठी की कोरोना से कल PMCH में मौत हो गई है.गोविन्द त्रिपाठी देश के जानेमाने टीवी सीरियल के कलाकार थे. काका जी कहीं से लेकर मुंगेरी लाल के हसीं सपने जैसे सीरियल में अपने अभिनय का लोहा उन्होंने मनवाया था. पिछले 15 दिनों से वो अस्पताल में भर्ती थे.उन्हें ICU में रखा गया था.गोविन्द त्रिपाठी अपने पीछे अपनी पत्नी, और दो बेटों को छोड़ गए हैं.गोविन्द त्रिपाठी इंडियन आयल जैसे संस्थान के लिए भी लम्बे समय तक काम कर चुके थे.
Comments are closed.