नालंदा में नदी में नहाने गये चार बच्चों की डूबने से हुई मौत
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के नालंदा जिले के रहुई थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक नदी में स्नान करने गए चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार एक ही गांव के कुछ किशोर स्नान करने के लिए गोठवा नदी में गए हुए थे. जिसमें नहाने के क्रम में एक बच्चा डूबने लगा, जिसे बचाने के लिए प्रयास कर रहे युवक दौड़े और नदी में बने गड्ढे में चले गये. इसी क्रम में चारों की मौत हो गई.
पुलिस के अनुसार, पेशौर गांव के रहने वाले चार बच्चे सुबह में पास के ही गोइतवा नदी में स्नान करने गए थे. इसी दौरान बच्चे गहरे पानी में चले गए और डूबने से चारों की मौत हो गई. रहुई के थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि -“स्थानीय गोताखोरों की मदद से सभी बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है.” उन्होंने बताया कि मरने वालों की पहचान पेशौर गांव के धनंजय कुमार के पुत्र रोबिन कुमार, धर्मेद्र कुमार के पुत्र ऋतिक कुमार, मृत्युंजय कुमार के पुत्र बंटू और अनंतपुर गांव के भुवनेश्वर कुमार के पुत्र विकास कुमार के रूप में की गई है। इनकी उम्र 10 से 14 वर्ष के बीच बताई जा रही है.
इस मामले पर भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के डॉ आशुतोष कुमार ने कहा कि-“बालू माफिया के द्वारा अवैध खनन,के कारण नदियों में बालू निकालने के बाद गड्डे छोड़ देने से इस तरह की घटनाएं हो रही है.” मौके पर मौजूद राष्ट्रीय राजपूत महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि -“अभी हाल ही में अस्थामा प्रखंड के मोलना बीघा गांव में भी अवैध खनन के कारण ही एक युवक की डूबने से मौत हो गई थी.” वहीँ इस घटना के बाद से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. ग्रामीणों का कहना है कि – “विकास अपने नानी के घर आया था और अपने दोस्तों के साथ नदी में स्नान करने गया था, तभी यह यह दर्दनाक हादसा हो गया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.”
यह भी पढ़ें – शुरू हो गया फ्लिप्कार्ट का Big Billion Days ऑफर, मिल रहा है बम्पर डिस्काउंट
Comments are closed.