अनंत सिंह के जख्मों पर ‘मांझी’ का मरहम-‘मोकामा विधायक के साथ हो रहा दलितों जैसा व्यवहार’

City Post Live - Desk

अनंत सिंह के जख्मों पर ‘मांझी’ का मरहम-‘मोकामा विधायक के साथ हो रहा दलितों जैसा व्यवहार’

सिटी पोस्ट लाइवः एक तरफ चैतरफा मुश्किलों से घिरे मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह की गिरफ्तारी अब तय मानी जा रही है तो दूसरी तरफ उनके मुश्किलों में उन्हें बिहार के विपक्षी नेताओं का साथ मिला है। आरजेडी, कांग्रेस और जन अधिकार पार्टी के बाद अब बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी भी अनंत सिंह के समर्थन में खुलकर खड़े हो गये हैं। पूर्व सीएम मांझी ने कहा है कि अनंत सिंह के साथ सरकार दलितों जैसा व्यवहार कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मांझी ने कहा है कि दलितों के तर्ज पर सरकार अनंत सिंह को फंसा रही है।

उन्होंने कहा है कि जैसे दलितो के घर हथियार रखकर उन्हें नक्सली के केस में फंसाया जाता था, अब अनंत सिंह पर वही फार्मूला सरकार अनंत सिंह पर अपना रही मांझी ने कहा है कि बिहार के कई राजनेताओं, ठेकेदारों के पास ।ज्ञ-47 है। सरकार उनके घर छापेमारी क्यों नहीं कर रही है। बता दें कि शुक्रवार को मोकामा विधायक अनंत सिंह पैतृक गांव लदमा स्थित उनके आवास पर छापेमारी हुई है। इस दौरान उनके घर से एके-47 और बम बरामद किया गया है।

इस मामले को लेकर उनके खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। कल जहां राजद नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने अनंत सिंह के पक्ष में खड़ा होते हुए इसे नीतीश सरकार और जेडीयू सांसद का साजिश बताया था, वहीं आज पूर्व सांसद और पूर्व सीएम जीतन राम मांझी भी अनंत सिंह के पक्ष में खड़े हो गए है।

Share This Article