सोमनाथ .
सिटीपोस्टलाईव:कांग्रेस आलाकमान बिहार में पार्टी के अन्दर चल रही गुटबाजी को लेकर बेहद चिंतित है.पार्टी आलाकमान के आदेश पर पटना पहुंचे बिहार प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कौकब कादरी के साथ मिलकर इस गुटबाजी को ख़त्म करने की विशेष रणनीति बनाई है.कौकब कादरी समेत पार्टी के हर नेता और कार्यकर्त्ता को यह साफ़ सन्देश दे दिया गया है कि पार्टी के अंदर कोई गुटबंदी बर्दाश्त नहीं की जाएगी चाहे वो किसी स्तर पर हो. पार्टी की मजबूती और जनाधार बढ़ाने के लिए प्रदेश कांग्रेस के नेताओं के साथ बिहार के प्रभारी जी-जान से जुटे हैं. शक्ति सिंह गोहिल सदाकत आश्रम में डेरा डाल चुके हैं और पार्टी के हर नेताओं की गतिविधियों की मॉनेटरिंग कर रहे हैं.गोहिल ने बिहार प्रदेश कांग्रेस को स्थायित्व प्रदान करने की बात करते हुए कहा कि प्रदेश कांग्रेस को नई शक्ल देने में पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं की भावनाओं का ख्याल रखा जाएगा. कांग्रेस अपनी नीतियों व सिद्धांतों के साथ किसी भी कीमत पर समझौता नहीं करेगी.
अध्यक्ष कौकब कादरी के साथ सलाह-मशविरा करने के बाद शक्ति सिंह ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को आवश्यक निर्देश जारी कर रहे हैं. बुधवार को हुई बैठक में उन्होंने जिलाध्यक्षों को जरूरी निर्देश दिये.उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी से चार सचिवों की मांग उन्होंने की है. इन सचिवों की नियुक्ति के बाद संगठन का चार भागों में बंटवारा कर सचिवों को एक-एक क्षेत्र की मजबूती और जिला-प्रखंड अध्यक्षों से संपर्क की जिम्मेदारी दी जाएगी. जिलाध्यक्षों ने इस दौरान गोहिल से जल्द से जल्द बिहार कांग्रेस में पूर्णकालिक अध्यक्ष की नियुक्ति की मांग की है.
24 अप्रैल से पटना में डेरा डाले शक्ति सिंह ने मंगलवार को भी प्रदेश पदाधिकारियों संग बैठक की थी.उन्होंने कहा कि जिला कांग्रेस के अध्यक्ष संगठन की रीढ़ हैं और उसे दुरुस्त करना उनकी प्राथमिकता है . गोहिल ने कहा कि हमारा अतीत कितना भी सुनहरा क्यों न ही, हम अपनी मेहनत से अपने वर्तमान को सुधार सकते हैं. बिहार की राजनीतिक स्थितियों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा राजनैतिक परिस्थितियों के मद्देनजर समान विचारधारा वाले दलों से समझौता करना पड़ सकता है, लेकिन कांग्रेस अपनी नीतियों और सिद्धांत से कभी समझौता नहीं करेगी.
गौरतलब है कि राहुल गांधी के नेतृत्व में 29 अप्रैल को दिल्ली के रामलीला मैदान में जनाक्रोश रैली का आयोजन किया गया है .शक्ति सिंह की कोशिश है कि बिहार से उस रैली में ज्यादा से ज्यादा लोग भाग लें.उन्होंने पार्टी नेताओं बड़ी संख्या में दिल्ली पहुँचाने का आह्वान किया है.बुधवार की बैठक में बिहार कांग्रेस के प्रभारी अध्यक्ष कौकब कादरी, डॉ. मदन मोहन झा, डॉ. शकील अहमद खान, प्रेमचंद मिश्रा, ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष सत्येंद्र बहादुर, एचके वर्मा के साथ ही बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता कांग्रेसजन मौजूद रहे.इस बैठक के पहले अल्प-संख्यकों को रिझाने के लिए गोहिल अपनी पार्टी के नेताओं के साथ फुलवारी स्थिति खानकाह मुजीबिया, इमारते शरीया पहुंचे .
Comments are closed.