City Post Live
NEWS 24x7

बिहार में जानलेवा ठंड, 24 घंटे में 7 लोगों की गोपालगंज में मौत.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में ठंड से लोगों का जीवन संकट में है.ठंड और शीत लहर का सितम लगातार जारी है. कड़ाके की ठंड अब जानलेवा साबित होने लगी है. पिछले कई दिनों से लगातार जारी ठंड के बीच लोगों की लगातार हो रही मौत ने चिंता बढ़ा दी है. बढ़ती ठंड दिल के मरीजों पर भारी पड़ रही है. ठंड के चलते बुजुर्ग ही नहीं युवाओं का दिल भी दगा दे रहा है, गोपालगंज से खबर आ रही है कि वहां कार्डियोलॉजी में स्थिति बेकाबू हो रही हैं. यहां सामान्य दिनों की अपेक्षा दोगुने मरीज इलाज कराने को पहुंच रहे हैं.

पिछले 24 घंटे में मॉडल सदर अस्पताल में तीन लोगों की मौत हो चुकी है. निजी अस्पतालों में दम तोड्नेवालों की संख्या जोड़ दी जाए तो सात लोगों की मौत हो चुकी है. काफी संख्या में ब्रेन स्ट्रोक के मरीज भर्ती हैं. डॉक्टर ने चिंता जताते हुए कहा है कि सामान्य दिनों में जहां ओपीडी में 250 से 300 मरीज देखे जाते हैं जहां यह आंकड़ा अब 500 को पार कर रहा है.रोजाना 15 से 25 मरीज इमरजेंसी वार्ड में भर्ती हो रहे हैं. हार्ट अटैक की संख्या तेजी से बढ़ी है, जिसके चलते मॉडल सदर अस्पताल को अलर्ट पर रखा गया है और 24 घंटे एक शिफ्ट में दो डॉक्टरों की मौजूदगी सुनिश्चित की गई है.

सर्दी का प्रकोप कुछ इस तरह है कि प्रतिदिन कार्डियोलॉजी में एंजायटी, सांस व हृदय से संबंधित मरीजों की संख्या 60 से बढ़कर लगभग 100 से 150 हो गई है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में ठंड का सितम और बढ़ने की संभावना जताई है. ऐसे में कार्डियो के मरीजों को सावधानी बरतनी चाहिए.स्वास्थ्य विभाग ने कर्डियो (हार्ट) के मरीजों से घर से बहार नहीं निकालने की अपील की है.बाहर निकलना ही पड़े तो ठण्ड को लेकर विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.

पछुआ हवा के चलने से पारा लगातार लुढकता जा रहा है. बुजुर्ग अवस्था के ज्यादातर मरीज ब्रेन स्ट्रोक के शिकार हो रहे हैं. सदर अस्पताल के इमरजेंसी अस्पताल में अमूमन वार्ड मरीजों से भरा पड़ा है. ज्यादातर मरीज ब्रेन स्ट्रोक और डायरिया से ग्रसित आ रहे हैं.सदर अस्पताल की आंकड़ों के अनुसार इमरजेंसी वार्ड में ईलाज के दौरान गोपालपुर थाने के सेमरा गांव निवासी योगेंद्र भूषण की 55 वर्षीय पत्नी मीना देवी और बेतिया के सांगलिया निवासी सरोज मुखिया की 68 वर्षीय पत्नी कांति देवी की मौत हो गयी.सदर अस्पताल में पहुंचने से पहले कुचायकोट थाने के हेम बरदाहा गांव निवासी ठाकुर यादव के पुत्र 65 वर्षीय श्यामदेव यादव की मौत हो गयी.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.