दरभंगा : आज भी हड़ताल पर जूनियर डॉक्टर, मेडिकल सेवा ठप होने से मरीज परेशान
सिटी पोस्ट लाइव : इनदिनों लगातार जूनियर डॉक्टरों के हड़ताल से मरीज परेशान हैं. पहले पटना और अब दरभंगा में जूनियर डोक्टरों ने साथी की पिटाई से नाराज होकर डीएमसीएच में बुधवार को इमरजेंसी सहित सभी चिकित्सा व्यवस्था ठप कर दी. वहीं, कर्पूरी चौक से लेकर नाका नंबर छह की ओर जाने वाली सड़क को जाम कर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान इलाज के लिए पहुंचे मरीजों और परिजनों को भारी परेशानी हुई. साइकिल सहित किसी भी गाड़ी को अंदर नहीं आने दिया जा रहा था. हड़ताल आज भी जारी है.
उधर, जेडीए का एक प्रतिनिधिमंडल प्राचार्य डॉ. एनएच झा से मिला. वहां मौजूद एसडीपीओ अनोज कुमार ने छात्रों को आश्वासन दिया कि जल्द ही आरोपितों की गिरफ्तारी होगी. जेडीए अध्यक्ष डॉ. सूर्यप्रकाश ने बताया कि आरोपितों की अविलंब गिरफ्तारी के साथ कर्पूरी चौक से लेकर नाका नंबर छह की ओर जाने वाली सड़क पर वाहनों की आवाजाही पर जबतक रोक नहीं लगाई जाएगी, तब तक इमरजेंसी और ओपीडी सेवा ठप रहेगी.
बता दें बुधवार को कुछ असामाजिक तत्वों ने बाइक से जा रहे मेडिकल छात्र की जमकर पिटाई की थी. मन नहीं भरा तो पीठ और जांघ को पेचकश से कई जगह घोंप दिया. बाइक सवार मेडिकल छात्र ने किसी तरह भागकर जान बचाई. जख्मी छात्र को डीएमसीएच भर्ती कराया गया है. इससे आक्रोशित मेडिकल छात्र हड़ताल पर चले गए. इससे पूर्व मंगलवार को दरभंगा मेडिकल कॉलेज की एक छात्रा से छेडख़ानी हुई थी. इसकी खबर मिलते ही मेडिकल छात्रों ने जमकर बवाल काटा था.
बताते चलें जूनियर डॉक्टरों के साथ मारपीट की घटना के कारण ही पटना में भी जूनियर डॉक्टर तीन दिन की हड़ताल पर चले गए थे. मरीज की मौत से गुस्साए परिजनों ने जूनियर डॉक्टरों के साथ मारपीट कर दी थी, जिससे नाराज जूनियर डॉक्टरों ने कामकाज ठप कर दिए और हड़ताल पर चले गए. हड़ताल से 23 मरीजों की मौत हो गई थी. राज्य के स्वास्थ मंत्री मंगल पांडेय ने भी डॉक्टरों से हड़ताल वापस लेने की अपील की थी.
Comments are closed.