सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में रंगों का त्योहार होली जल्द ही आने वाला है. इसी बीच एक बार फिर से कोरोना का साया भी मंडराने लगा है. वहीं अब इसके खतरे को लेकर इस बार होली मिलन समारोह पर रोक लगा दी गयी है. दरअसल, इस मामले में राज्य के मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने निर्देश जारी किये हैं. जिसके मुताबिक, सभी जिलों के डीएम और सिविल सर्जन को निर्देश दिया है कि वो सार्वजनिक स्थलों पर होली मिलन समारोह की अनुमति नहीं देंगे. वहीं कोरोना के खतरे को बढ़ता देख सतर्कता बरतमा शुरू कर दिया गया है.
मालूम हो कि, होली बहुत ही बड़ा त्योहार है और इस त्योहार के अवसर पर भारी संख्या में लोग उमड़ते हैं. जिसके कारण कोरोना संक्रमण का खतरा काफी बढ़ सकता है. वहीं इस खतरे को मद्दे नजर रखते हुए मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह द्वारा यह दिशा-निर्देश जारी किये गए हैं. जानकारी के मुताबिक, स्वास्थ्य विभाग ने भी सभी जिलों के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि महाराष्ट्र, केरल और पंजाब समेत अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच करायी जाए.
Comments are closed.