दानापुर नगर परिषद् दफ्तर में निगरानी का छापा, 24 लाख रिश्वत की रकम बरामद
नगर परिषद् का प्रधान लिपिक उमाशंकर रंगेहाथ रिश्वत लेते हुआ गिरफ्तार, दफ्तर में छुपा रखा था पैसा
दानापुर नगर परिषद् दफ्तर में निगरानी का छापा, 24 लाख रिश्वत की रकम वरामद
सिटी पोस्ट लाइव : दानापुर नगर परिषद् के प्रधान लिपिक उमाशंकर प्रसाद रेंज हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार किये गए हैं. निगरानी विभाग ने उमाशंकर प्रसाद को बेली रोड स्थित एक पेट्रोल से धर दबोचा है. सूत्रों के अनुसार यहाँ पर वो रिश्वत लेने पहुंचे थे. जैसे ही उन्होंने रिश्वत की रकम ली, निगरानी विभाग की टीम ने उन्हें धर दबोचा. उनके पास से रिश्वत की रकम डेढ़ लाख के आलावा और भी डेढ़ लाख रूपये मिले हैं.
निगरानी विबाग की टीम ने उन्हें दबोचने के बाद दानापुर नगर परिषद् के दफ्तर में छापा मारा. वहां भी उनके एक आलमीरा से साधे 22 लाख रुपये नगद कैश वरामद हुआ है. जांच पड़ताल के दौरान उजागर हुआ कि ये पैसा सरकार का नहीं बल्कि प्रधान लिपिक द्वारा रिश्वत के रूप में वसूला गया पैसा है. निगरानी विभाग की टीम के अनुसार एक ठेकेदार से सरकारी कामकाज के एवज में रिश्वत लिए जाने की सूचना थी. उस सूचना के आधार पर निगरानी टीम ने अपना जाल बिछाया और रंगेहाथ डेढ़ लाख रिश्वत लेते प्रधान लिपिक को धर दबोचा.
निगरानी विभाग के अनुसार प्रधान लिपिक के साथ एक और कर्मचारी के पास से डेढ़ लाख रूपये वरामद हुए हैं. ये भी रिश्वत की रकम बताई जा रही है. निगरानी विभाग की टीम को ये सूचना मिली थी कि दानापुर नगर परिषद् में खुल्लेयाम हर काम के लिए रिश्वत वसूला जा रहा है. इसी शिकायत के बाद नगर परिषद् का दफ्तर निगरानी विभाग के टारगेट पर आ गया था. अब प्रधान लिपिक के खिलाफ आय से अधिक सम्पति का मामला दर्ज कर उनकी पूरी सम्पति की जांच की जायेगी.
Comments are closed.