City Post Live
NEWS 24x7

कोरोना का बढ़ता खतरा, पटना के ईन ईलाकों में घर से निकलने पर भी पाबंदी.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

कोरोना का बढ़ता खतरा, पटना के ईन ईलाकों में घर से निकलने पर भी पाबंदी.

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार की राजधानी पटना कोरोना का सबसे खतरनाक हॉट स्पॉट बनता जा रहा है. पटना में अबतक 15 कंटेनमेंट जोन बन चुके हैं.अब जिला प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन के अंदर और बाहर जाने पर पाबन्दी लगा दी है. जिला प्रशासन ने सख्ती बढाते हुए कंटेनमेंट जोन में रहने वालों के  अब घर से निकलने पर पूरी तरह से पाबन्दी लगा दी है.ईन ईलाकों के लोगों को जरुरी चीजें जिला प्रशासन उपलब्ध कराएगा.जिला प्रशासन द्वारा फलों, सब्जियों व अन्य सामानों की होम डिलिवरी करायी जायेगी. किसी प्रकार की दुकान भी कंटेनमेंट जोन के अंदर नहीं खुलेगी.

कंटेनमेंट जोन के सामने से रिक्शा, टैक्सी, बस का परिचालन भी नहीं होगा.हालांकि कंटेनमेंट जोन के बाहर का क्षेत्र रेड जोन में आने के कारण भी कोई छूट नहीं दी जायेगी. उन इलाकों में केवल आवश्यक वस्तु के सामान के दुकान खोले जायेंगे. एक तरह से कंटेनमेंट जोन के सटे अगल-बगल के मुहल्लों में भी सख्ती रहेगी़.खाजपुरा, पटेल नगर, राजाबाजार मछली गली, रूपसपुर, शेखपुरा दुर्गा आश्रम गली, न्यू पाटलिपुत्र कॉलोनी, नौबतपुर, पालीगंज, परसा, सुल्तानगंज, बीपीएससी ऑफिस के पीछे, फुलवारीशरीफ बिरला कॉलोनी, खगौल रोड फुलवारीशरीफ, बख्तियारपुर, राजाबाजार मंशापुरी को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.

 वैसे लोग इधर-उधर जा सकते हैं, जिनके अनुमति दी गयी हो. आवश्यक वस्तु जैसे दवा, मेडिकल उपकरण के बनाने और सप्लाइ की अनुमति. आइटी हार्डवेयर व जूट उद्योग से जुड़े सामान बनाने की अनुमति. कंस्ट्रक्शन कार्य हो सकता है, लेकिन मजदूरों को वहीं रहना होगा. आवश्यक वस्तुओं के सामान मुहल्लों या अन्य जगहों पर खुले रहेंगे. प्राइवेट ऑफिस खुले रहेंगे, लेकिन 33 फीसदी लोग ही उपस्थित रहेंगे. सरकारी कार्यालय, इमरजेंसी, स्वास्थ्य , सफाई और सिक्यूरिटी सर्विस जारी रहेंगे.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.