City Post Live
NEWS 24x7

कैमूर पहाड़ी पर बसे गांव में जरूरतमंदों के बीच पहुंची सीआरपीएफ, बांटी गई राहत सामग्री

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

कैमूर पहाड़ी पर बसे गांव में जरूरतमंदों के बीच पहुंची सीआरपीएफ, बांटी गई राहत सामग्री

सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना का संक्रमण जैसे जैसे रोहतास जिले में पैर पसार रहा है, वैसे वैसे प्रशासन के हाथ पांव फूल रहे है । इसी बीच रोहतास जिले में तैनात सीआरपीएफ की 47 वी बटालियन अपने कर्तव्यो का पालन पूरी तैयारी से कर रही है । बटालियन पहाड़ी ग्रामीण इलाकों को सेनिटाइज के साथ साथ गरीब लोगों को राहत सामग्री भी पहुचा रही है। सोन नदी में इन दिनों जल स्तर कम हों जाने पर पड़ोसी राज्यो झारखंड , यूपी छतीसगढ़ के लोग चुपके से रोहतास के सीमा में प्रवेश कर जा रहे है जिससे सीमावर्ती पहाड़ी एवं मैदानी इलाकों के गाँवो के लोगो मे भय के साथ तनाव की स्थिति बनती जा रही है ।

जिससे भी निपटने के लिए 47 वी बटालियन के जवान स्थानीय पुलिस प्रशासन के साथ मिल कर सीमा की निगरानी कर रहे है । कल 6 लोगो को रोहतास के सीमा में प्रवेश करते वक्त सीआरपीएफ के द्रारा पकड़ा गया।ये लोग मध्य प्रदेश छतीसगढ़ झारखंड एवम यूपी में दिहाड़ी मजदूर के तौर पर काम करते थे ।  फिर उन्हें थर्मल स्क्रिनिग कर क्वरोटाइन किया गया है । साथ ही साथ ड्रोन कैमरा की मदद से भी निगरानी कि जा रही है । सीआरपीएफ इस समय पहाड़ी सुदूर इलाको के लिए किसी देवदूत से कम नही है ।

डिप्टी कमान्डेंट सुभाष चन्द्र झा ने बताया कि सीआरपीएफ 47 वी बटालियन हमेसा ही लोगो की सेवा करती आ रही है।कोविड 19 महामारी को देश झेल रहा है । इस महामारी के दौर में हमारी बटालियन काफी अच्छे तरीके से अपना कार्य कर रही है । कैमूर पहाड़ी पर बसे गाँवो में जरूरतमंदों के बीच सीआरपीएफ की की तरफ से राहत सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है साथ ही साथ ड्रोन कैमरे से यूपी- बिहार की सीमा की निगरानी की जा रही है। स्थानीय लोगो को घर मे रहने के अलावा कोरोना वायरस से सजग एवं सोशल डिस्टेनसिंग के बारे में आवत कराया जा रहा है।

विदित हो कि ये क्षेत्र पहाड़ी हो या मैदानी नक्सल प्रभावित होने की वजह से कभी रेड कॉरिडोर के नाम से जाना जाता था लेकिन आज बिहार सरकार की अथक प्रयास की बदौलत यह इलका अब ग्रीन कॉरिडोर में तब्दील हो चुका है। तीन राज्यों के सीमाओं से जुड़े होने की वजग से कभी नक्सलियों के लिए सेफ जॉन था तो आज इस कोरोना वायरस की वजह सीमावर्ती राज्यों में फंसे कुछ लोग इसे सेफ वे मान इन्ही रास्तो का प्रयोग कर रहे है। लेकिन सीआरपीएफ के जवानों के मुस्तैदी से कल 6 लोगो को जवानों ने पकड़ा और थर्मल स्कैनिग किया।

रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.