झारखंड में वोटों की गिनती शुरू, थोड़ी देर में सामने आने लगेगें शुरूआती रूझान
सिटी पोस्ट लाइवः झारखंड में 81 विधानसभा सीटों के चुनाव नतीजे कुछ घंटे सामने आने लगेगें हांलाकि रूझान कुछ मिनटों में हीं सामने आने लगेगा क्योंकि झारखंड में वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। आपको बता दें कि झारखंड में 81 सीटों के लिए हुए विधानसभा चुनाव के बाद आज बारी परिणाम की है। दोपहर तीन बजे तक यह स्पष्ट हो जाएगा कि अबकी बार झारखंड में बहुमत का जादुई आंकड़ा कौन पार कर रहा है। या फिर त्रिशंकु विधानसभ होगी सभी सवालों के जवाब मिलेंगे।
थोड़ी देर में शुरूआती रूझान भी सामने आने लगेगें। 81 सीटों वाली झारखंड विधानसभा में बहुमत के लिए 41 सीटें चाहिए और देखना होगा कौन यह जादूई आंकड़ा छू पाता है।24 जिलों के मुख्यालयों में मतगणना केन्द्र बनाये गये हैं।। चतरा में सबसे ज्यादा 28 राउंड की काउंटिग होगी। सबसे कम 13 राउंड की काउंटिग चंदन क्यारी में होगी। दोपहर तीन बजे तक स्पष्ट परिणाम आ जाने की उम्मीद है। आपको बता दें कि चुनाव परिणाम को लेकर सबसे ज्यादा अगर किसी में बैचैनी है तो वो बीजेपी में है क्योंकि तमाम एग्जिट पोल में एक हीं ट्रेंड सामने आया है कि इस बार बीजेपी की सरकार जा रही है।
Comments are closed.