सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में पंचायत चुनाव चल रहा है.पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का रिजल्ट आज आना है. बुधवार को 34 जिलों के 48 प्रखंडों की 692 पंचायतों में 21,131 पदों के लिए वोट डाले गए थे. मतदान के दो दिन बाद आज शुक्रवार को मतगणना होने जा रही है.दूसरे चरण की मतगणना में 21,131 पदों के लिए मैदान में उतरे होना है. गौरतलब है कि इसके पहले 3,402 पदों के लिए निर्विरोध चुनाव हो चुका है तो 319 पदों के लिए नामांकन पत्र ही दाखिल न किए जाने के कारण रिक्त रह गए हैं. दूसरे चरण में 71,467 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे.
दूसरे चरण की मतगणना के इलाकों में सुबह से हीं बारिश हो रही है। इससे मतदानकर्मी व प्रत्यायाी तथा उनके करीबी तो मतगणना केंद्र पर पहुंच रहे हैं, लेकिन आम समर्थक अभी नहीं निकेल रहे हैं। उन्हें बारिश के थमने का इंतजार है.नवादा के कौआकोल प्रखंड क्षेत्र में डाले गए वोटों की गिनती आठ बजे से शुरू होगी. कौआकोल की 15 पंचायतों में दूसरे चरण के चुनाव में वोटिंग कराई गई थी। मतगणना केंद्र के बाहर भीड़ जुटने लगी है.
पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 71,467 प्रत्याशी मैदान में हैं. इनमें 34,177 पुरुष और 37,290 महिलाएं हैं. जबकि, दूसरे चरण में 319 पदों के लिए एक भी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया. दूसरे चरण के 21,131 पदों में से 3,402 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है. निर्विरोध निर्वाचित प्रतिनिधियों में 3,271 प्रत्याशी ग्राम कचहरी पंच, 126 ग्राम पंचायत सदस्य, तीन प्रत्याशी ग्राम कचहरी के सरपंच, एक पंचायत समिति सदस्य तथा एक जिला परिषद सदस्य शामिल हैं.
Comments are closed.