पंचायत चुनाव के पहले चरण के वोटों की आज गिनती,आज ही आएगा रिजल्ट
10 जिलों के 151 पंचायतों में 858 प्रत्याशी निर्विरोध जीत चुके, 59.85% हुई थी वोटिंग;
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार पंचायत चुनाव के पहले चरण के चुनाव के वोटों की गिनती आज शुरू होगी और आज हेई नतीजा सामने आ जाएगा.24 सितंबर को पहले चरण का मतदान हुआ था. 10 जिलों के 12 प्रखंडों में हुए मतदान के बाद अब रविवार सुबह 8 बजे से सभी जिलों के जिला मुख्यालयों पर मतगणना शुरू होगी. राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से मिल रही जानकारी के मुताबिक, शाम तब ज्यादातर पंचायतों के रिजल्ट जारी कर दिए जाएंगे.हालांकि, आयोग की तरफ से 26 और 27 सितंबर, दो दिन मतगणना का दिन सुनिश्चित किया गया है, लेकिन इस बार EVM से संपन्न हुए चुनाव के कारण माना जा रहा है कि 26 सितंबर यानी रविवार को ही ज्यादातर पंचायतों के रिजल्ट जारी हो जाएंगे. जिन पंचायतों का रिजल्ट 26 सितंबर को जारी नहीं होगा। वहां 27 सितंबर को रिजल्ट जारी होंगे.
मतगणना केंद्र के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.रोहतास जिले के दावथ प्रखंड की 9 पंचायत, संझौली प्रखंड की 6 पंचायत,गया जिले के बेलागंज प्रखंड की 19 पंचायत, खिजरसराय प्रखंड की 14 पंचायत,नवादा जिले के गोविंदपुर प्रखंड की 9 पंचायत,औरंगाबाद जिले के औरंगाबाद प्रखंड की 15 पंचायत,जहानाबाद जिले के काको प्रखंड की 14 पंचायत,अरवल जिले के सोनभद्र-वंशी-सूर्यपुर प्रखंड की 8 पंचायत,मुंगेर जिला के तारापुर प्रखंड की 10 पंचायत,बांका जिला के धौरेया प्रखंड की 20 पंचायत के नतीजे आज आ जायेगें.पंचायत चुनाव के पहले चरण में 59.85 प्रतिशत वोटिंग हुई. सबसे अधिक 63.93% वोटिंग मुंगेर में, जबकि सबसे कम 56.69% वोटिंग जहानाबाद जिले में हुई.
इसके बाद बांका में 63.89% तो जमुई और रोहतास में 62.50-62.50% वोटिंग हुई.औरंगाबाद में 62%, गया में 60.50%, कैमूर में 60.04% मतदाताओं ने वोटिंग की. करीब सभी प्रखंडों में महिलाओं का ओवरआल वोटिंग प्रतिशत पुरुषों की तुलना में ज्यादा रहा है. निर्वाचन आयोग ने शाम पांच बजे तक पांच जिलों से मिली जानकारी के अनुसार जो जानकारी दी है, उसके अनुसार -कैमूर में 57.66 पुरुषों जबकि 62.41 प्रतिशत महिला ने ,नवादा में 53.50 पुरुषों जबकि 62 प्रतिशत महिला ने,जहानाबाद में 58.22 पुरुषों जबकि 55.15 प्रतिशत महिला ने,मुंगेर में 49 पुरुषों जबकि 66 प्रतिशत महिला ने,जमुई में 58 पुरुषों जबकि 65 प्रतिशत महिला ने वोट किया है.
पहले चरण में 15,328 प्रत्याशियों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया. कुल 4985 विभिन्न पदों के लिए हुए मतदान में 858 पदों पर प्रत्याशियों का निर्विरोध निर्वाचन हो गया है. वहीं 72 पदों पर किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया. पहले चरण में ग्राम पंचायत सदस्य के 2233 पदों को लेकर 8611 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. ग्राम कचहरी पंच के 2233 पदों को लेकर 3225 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. मुखिया के 151 पद के लिए 1294 ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. सरपंच के 151 पदों के विरुद्ध 772 नामांकन किए गए हैं. पंचायत समिति सदस्य के 195 पदों के लिए 1205 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. जिला परिषद के 22 पदों के लिए 221 प्रत्याशी हैं.
Comments are closed.