रामगढ़ व बड़कागांव विस क्षेत्र के लिए 20 टेबल पर मतगणना
सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: रामगढ़ कॉलेज में रामगढ़ और बड़कागांव विधानसभा की मतगणना कल होगी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त संदीप सिंह ने कहा कि मतगणना कार्य हेतु सुबह 7:00 बजे काउंटिंग ऑब्जर्वर्स, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि तथा बड़कागांव व रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम खोले जाएंगे। जिसके बाद सुबह 8:00 बजे से मतगणना कार्य शुरू होगा। सबसे पहले पोस्टल बैलट के माध्यम से डाले गए वोटों की गिनती की जाएगी। जिसके बाद ईवीएम के माध्यम से डाले गए वोटों की गिनती की जाएगी। डीसी ने बताया कि मतगणना केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त मात्रा में सीएपीएफ जवान एवं पुलिस बल तैनात किये गए हैं। मतगणना केंद्र के अंदर प्रवेश के लिए सभी अधिकृत व्यक्तियों को पहचान पत्र निर्गत किया गया है। कोई भी व्यक्ति बिना पहचान पत्र दिखाए मतगणना केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि मतगणना केंद्र के अंदर बड़कागांव एवं रामगढ़ दोनों विधानसभा क्षेत्र के लिए 20- 20 टेबल लगाए जाएंगे। बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के लिए 24 एवं रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए कुल 21 राउंड में काउंटिंग की जाएगी।
Comments are closed.