नए साल में शिक्षकों की कमी होगी दूर, इस तारीख से शुरू होगी बिहार में काउंसिलिंग

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में शिक्षक बहाली एक बाद मुद्दा रहा है. लगातार नियुक्ति के लिए हडताल और रैली निकाली जा रही है. इस बीच एक अच्छी खबर सामने आई है. शिक्षा विभाग ने प्रारंभिक शिक्षक पदों पर नियुक्ति के लिए तृतीय चक्र की काउंसिलिंग की समय-सारणी सोमवार को जारी कर दी. 11 दिसंबर को पंचायत चुनाव की चल रही प्रक्रिया के चलते स्थगित काउंसिलिंग की नई तिथि की जानकारी शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने दी।

 प्रखंड नियोजन इकाइयों द्वारा 22 जनवरी को मध्य विद्यालय के लिए सामाजिक विज्ञान, जबकि 24 जनवरी को गणित, विज्ञान एवं भाषा शिक्षकों के लिए काउंसिलिंग होगी। पंचायत नियोजन इकाइयों द्वारा 28 जनवरी को प्राथमिक शिक्षक पद की काउंसिलिंग होगी। नगर निकायों व प्रखंड इकाइयों के लिए जिला मुख्यालय जबकि पंचायतों के लिए प्रखंड मुख्यालय में इसे आयोजित किया जाएगा।

Share This Article