City Post Live
NEWS 24x7

92 हजार प्राथमिक शिक्षकों की होगी नियुक्ति के लिए काउंसिलिंग की तारीखों का ऐलान

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : दो साल से बिहार सरकार में शिक्षक के पद पर नियोजन के लिए इंतज़ार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है. छठे दौर के शिक्षक नियोजन (Teacher Recruitment) को लेकर बिहार के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी (Education Minister Vijay Choudhary) ने 92 हजार प्राथमिक शिक्षक नियोजन की तारीख घोषित कर दी है. विजय चौधरी ने बुधवार को शिक्षक अभ्यर्थियों के काउंसिलिंग की तारीख़ों का ऐलान करते हुए कहा कि जिन नगर निकाय नियोजन इकाई में दिव्यांगों के आवेदन नहीं आए है वहां 5 जुलाई से काउंसिलिंग शुरू की जाएगी.

प्रखंड नियोजन इकाई में 7 जुलाई और पंचायत में 12 जुलाई से काउंसिलिंग शुरू होगी. जिन नगर नियोजन इकाई में नए आवेदन आए वहां 2 अगस्त से काउंसिलिंग शुरू की जाएगी. इसी तरह प्रखंड नियोजन इकाई में 7 अगस्त और पंचायत नियोजन इकाई में 12 अगस्त तक काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.गौरतलब है कि न्यायालय के आदेश पर शिक्षा विभाग की ओर से 2019 में शुरू हुई नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल होने में छूटे हुए दिव्यांग अभ्यर्थियों को 11 से 25 जून तक आवेदन करने का अवसर दिया था जिसकी अवधी खत्म हो रही है. उससे पहले शिक्षा विभाग ने नियुक्ति की अंतिम प्रक्रिया की तारीख़ों का ऐलान कर दिया है.

शिक्षा मंत्री विजय चौधरी के अनुसार इसके लिए विभाग ने नियोजन इकाइयों का आदेश भी दे दिया है. इतना हीं नहीं यहां तक कि छूटे हुए दिव्यांग अभ्यर्थियों के आवेदन के तहत मेधा सूची तैयार करने और उन पर आपत्तियां लेने, उसके निराकरण के बाद अंतिम मेधा सूची प्रकाशित करने, काउंसिलिंग और नियुक्ति पत्र देने का शिड्यूल भी तैयार कर लिया है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.