City Post Live
NEWS 24x7

शिक्षक नियोजन के लिए काउंसिलिंग की तिथि घोषित, जानिये कब और कहाँ?

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार सरकार के सरकारी स्कूलों के शिक्षक बनने का इंतज़ार कर रहे लोगों के लिए बड़ी खबर है. शिक्षा विभाग ने शिक्षक नियोजन की काउंसलिंग की तारीख में संशोधन किया है. अपर मुख्य सचिव संजय कुमार के अनुसार नगर निकाय क्षेत्र के लिए शिक्षक नियोजन की काउंसलिंग 5 जुलाई और 6 जुलाई को होगी. शिक्षा विभाग के पत्र में कहा गया है कि नगर निकाय क्षेत्र में 5 जुलाई को वर्ग 6 से लेकर के 8 तक और 6 जुलाई को कक्षा 1 से लेकर 5 तक के लिए जिला मुख्यालय में काउंसलिंग की जाएगी .

प्रखंड नियोजन इकाई जिला मुख्यालय में 7 जुलाई को कक्षा 6 से 8 तक के लिए काउंसलिंग करेंगी वहीं 8 तारीख को एक से पांच तक के लिए काउंसलिंग होगा. पंचायत नियोजन इकाई प्रखंड में 12 जुलाई को काउंसलिंग करेंगे. शिक्षा विभाग ने 23 जून 2021 को जारी अधिसूचना में यह संशोधन किया है. बिहार में शिक्षक नियोजन को लेकर काफी दिनों से पेंच फंसा है. शिक्षक अभ्यर्थी लंबे समय से नियोजन की प्रतिक्षा कर रहे हैं. लेकिन तकनीकी पेंच की वजह से शिक्षक नियोजन का कार्य अबतक बाधित रहा है. अब शिक्षा विभाग ने 23 जून जारी नियोजन संबंधी आदेश में सुधार किया है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.