City Post Live
NEWS 24x7

सही साबित हुई अटल जी को लेकर महाकवि गोपाल दास नीरज की भविष्यवाणी

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : सही साबित हुई अटल जी को लेकर महाकवि गोपाल दास नीरज की भविष्यवाणी. महाकवि गोपालदास नीरज और पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी जी दोनों ही अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं. लेकिन वो दोनों बहुत ही अच्छे मित्र थे. नीरज महाकवि होने के साथ ज्‍योतिष शास्‍त्र में भी पारंगत माने जाते थे. इसी वजह से गोपालदास नीरज ने एक बार आकलन करते हुए बताया था कि उन दोनों की कुंडली काफी हद तक मिलती है. एक रिपोर्ट के अनुसार मुताबिक 2009 में नीरज ने भविष्‍यवाणी करते हुए कहा था कि, उनकी और अटल जी के निधन में एक महीने से ज्‍यादा का अंतर नहीं होगा. और उनकी भविष्यवाणी सही भी साबित हुई. 19 जुलाई को गोपालदास जी का  निधन हुआ और उसके 29 दिन बाद अटल बिहारी वाजपेयी का निधन हुआ.

 

 

 

इतना ही नहीं महाकवि नीरज ने कुंडलियों के आधार पर कहा भी था कि, “उन दोनों ही लोगों को अपने-अपने क्षेत्र में शीर्ष पर जाना था”. नीरज ने साहित्‍य और कला के क्षेत्र में ख्‍याति हासिल की और उनके गीत दुनियाभर में मशहूर हुए. वहीं अटल बिहारी वाजपेयी राजनीति के शिखर पुरुष बने. सिर्फ इतना ही नहीं 2009 के एक इंटरव्‍यू में नीरज ने यह भी कहा कि – “जीवन के अंतिम पड़ाव में हम दोनों को ही गंभीर रोगों से जूझना पड़ेगा.” उनकी ये बात भी सही साबित हुई.

 

आपको बता दें कि गोपालदास नीरज और अटल बिहारी वाजपेयी ने कानपुर के डीएवी कॉलेज से पढ़ाई की थी. उस दौरान ही उनका परिचय हुआ और मिलना-जुलना रहा था. बीते 11 जून को जब पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के एम्स में भर्ती होने की जानकारी महाकवि को हुई थी तो वह भावुक हो गए थे. उन्होने पूर्व प्रधानमंत्री के लिए कहा था कि, “अटल जी, अटल रहें लेकर दृढ विश्वास”. बीते दिनों की यादों को ताजा करते हुए कहा कि – “वह वीर रस की काव्य रचनाएं मंच से साथ में पढ़ा करते थे. इसके साथ ही उन्होंने बताया था कि वे दोनों ग्वालियर, आगरा, अजमेर, दिल्ली में हुए कवि सम्मेलनों में कई बार साथ-साथ शामिल हुए थे.

यह भी पढ़ें – बॉलीवुड से लेकर खेल जगत तक, सभी ने अटल जी को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.