सिटी पोस्ट लाइव :महाराष्ट्र में एकबार फिर से कोरोना का कहर जारी है.10 दिन में 1126 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना 8,333 नए केस सामने आए हैं. इसी के साथ प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढकर 21,38,154 हो गई है. पिछले 24 घंटे के दौरान सूबे में कोरोना से 48 मौतें हुई हैं. इसके बाद यहां कोरोना से मरने वालों की संख्या 52,041 हो गई है. महाराष्ट्र (Maharashtra) के वर्धा में शनिवार रात आठ बजे से सोमवार की सुबह आठ बजे तक फिर कर्फ्यू (Curfew) लगा दिया गया है.
मेडिकल स्टोर्स और अन्य अत्यावश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी सेवाएं बंद रहेंगी. इस नए आदेश के तहत शहर के पेट्रोल पंप भी बंद रखने को कहा गया है. वर्धा (Wardha) जिले में पिछले 10 दिनों में कोरोना वायरस (Coronavairus) संक्रमण के 1126 मरीज बढ़े हैं. पिछले हफ्ते भी वर्धा में शनिवार रात आठ बजे से सोमवार की सुबह आठ बजे तक कर्फ्यू लगाया गया था.
तेजी से वापसी करती कोरोना महामारी को रोकने के लिए सरकार ने सख्त गाइडलाइंस जारी कर दी है. वर्धा जिला कलेक्टर प्रेरणा एच देशभर ने पिछले हफ्ते ही कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी स्कूल और कॉलेजों को अगली सूचना तक बंद रखने का आदेश दिया था. महाराष्ट्र में शुक्रवार को 4,936 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया. राज्य में अब तक 20,17,303 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं.
Comments are closed.