City Post Live
NEWS 24x7

झारखंड में कोरोना के बढ़ते क़दम, झारखंड में कुल संख्‍या हुई 24

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

झारखंड में कोरोना के बढ़ते क़दम, झारखंड में कुल संख्‍या हुई 24

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: अब तक कोरोना का विस्तार झारखंड के सिर्फ 4 ज़िलों तक था अब एक और ज़िला गिरिडीह भी कोरोना संक्रमित ज़िलों की फेहरिस्त में जुड़ गया है। सोमवार को रांची के रिम्स अस्पताल में 5 नये मरीजों की रपोर्ट पॉजिटिव पायी गई , रिम्‍स निदेशक डॉ डीके सिंह ने इसकी पुष्टि की है। इनमें रांची के हिन्द पीढ़ी से 3, बोकारो के साड़म से 1 हैं ये दोनों जगह को हॉट स्पॉट माना जा चुका है और अब तक सबसे ज्यादा केस यहीं से हैं और एक दूसरे से कहीं न कहीं कॉन्टैक्ट में आने से संक्रमित है। जो चौकाने वाली बात है वो गिरिडीह ज़िला से पहला केस आना । अबतक ये ज़िला अछूता था और झारखंड के मत्र 4 ज़िले ही प्रभावित थे , गिरिडीह मिलाकर 5 हो गए। झारखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्‍या अब 24 हो गई है। जिसमें दो की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने इसकी पुष्टि की है। रांची में कोरोना पॉजिटिव की संख्‍या 11 हो गई वहीं बोकारो में 9 । दोनों ज़िलों के एक-एक व्यक्ति की कोरोना से मौत भी हो चुकी है। कोरोना के बढ़ते आंकड़ो के साथ नये ज़िलों का जुड़ना झारखंड सरकार के लिए चिंता की बात है । हालांकि सरकार हर जरूरी कदम उठा रही है।

 

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.