City Post Live
NEWS 24x7

बिहार मे कण्ट्रोल में कोरोना, एक्टिव मरीजों की संख्या घटी.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार के लोगों के लिए रहत्वाली खबर है.बिहार में कोरोना का संक्रमण कण्ट्रोल में आ रहा है. पिछले 24 घंटे में बिहार में 345 नए मामलें आए सामने। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पटना जिले में कोविड के 129 नए केस मिले। वहीं, नालंदा एवं सुपौल में 18-18, सहरसा में 15, जहानाबाद में 12, खगडिय़ा, भागलपुर, पूर्णिया, रोहतास में 11-11, दरभंगा, सारण में नौ-नौ रिपोर्ट पॉजिटिव आई.

24 घंटे में कोरोना से राज्य में एक भी मौत की पुष्टि नहीं हुई है. बिहार में विगत 24 घंटों में 1,09,576 लोगों की जांच हुई. अब तक कुल 8,26,346 मरीज ठीक हुए. वर्तमान में बिहार में कोविड के कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 2253 है. मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 98.27 है. प्रदेश में वर्तमान में कोरोना की संक्रमण दर 0.31 प्रतिशत है। राज्य में अब सक्रिय केस 2253 हैं.जिले के लिए राहत की खबर है कि लगातार दूसरे दिन संक्रमण दर कम हुई है. बुधवार को 5629 लोगों की जांच में 189 यानी 3.36 प्रतिशत संक्रमण दर थी. गुरुवार को यह घटकर 2.74 प्रतिशत रह गई और शुक्रवार को यह 2.23 प्रतिशत रही.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.