सिटी पोस्ट लाइव, रांची: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने सोमवार को कहा कि कोरोना संक्रमण के मामले में झारखण्ड में रिकवरी रेट 92 प्रतिशत से अधिक है। यह राष्ट्रीय औसत से आगे है। उन्होंने कहा है कि कोरोना मृत्यु दर 0.87 प्रतिशत है, जो राष्ट्रीय औसत से आधा है। कुल टेस्टिंग के मामलों में देश के बड़े एवं विकसित राज्यों जैसे हरियाणा, मध्य प्रदेश, पंजाब से आगे एवं प्रति लाख जांच के मामले में देश के आठ अग्रणी राज्यों में झारखण्ड शामिल है।
उन्होंने कहा है कि यह सब मुमकिन हुआ है झारखण्ड वासियों के सहयोग से। झारखण्ड ने पूरे देश के सामने एक मिसाल कायम की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के लोगों को सुरक्षित रखने एवं कोरोना के खिलाफ इस सफलता के लिए सरकार को कुछ कड़े निर्णय लेने पड़े। लेकिन लोगों ने जिस तरह सरकार का साथ दिया, उसके लिए राज्य सरकार यहां की जनता के प्रति आभार प्रकट करती है। परंतु खतरा अभी टला नहीं है। इस त्योहारी मौसम में मास्क पहनना न भूलें।
Comments are closed.