वैशाली-नालंदा के कोरोना पॉजिटिव का पटना कनेक्शन, बन गया कोरोना चेन.
सिटी पोस्ट लाइव :पिछले 15 दिनों से पटना में कोरोना का कोई भी पॉजिटिव केस नहीं मिला था. लेकिन अब वैशाली और नालंदा वाले शख्स ने पटना की मुसीबत बढ़ाकर रख दी है. दोनों पॉजिटिव मरीजों का पटना में कोरोना का लंबा चौड़ा चेन देखने को मिल सकता है.नालंदा में जो कोरोना पॉजिटिव शख्स मिला है वो अपने ससुराल पटना में 7 दिन बीता चुका है. बताया जाता है कि पटना के सुल्तानपुर में उसका ससुराल है.
वैशाली वाला शख्स एम्स में भर्ती होने से पहले पटना के राजेन्द्र नगर के किसी प्राइवेट अस्पताल में इलाज करवा चुका है. बताया जाता है कि वो ब्रेन ट्यूमर का मरीज है इसी सिलसिले में वो राजेन्द्र नगर के अस्पताल में भर्ती था.वहां हालत खराब होने पर उसे एम्स लाया गया था. यही नहीं कोरोना संक्रमित मरीज के साथ आए उसके रिश्तेदार पटना के ही किसी गेस्ट हाउस में रुके हुए हैं.प्रशासन इन सब की तलाश कर रही है.संक्रमित मरीज के घर के आस पास के इलाके को बुधवारी की रात ही सील कर दिया गया है.इसके साथ ही ससुराल वालों और आसपास के 48 लोगों का सैंपल लिया गया है.
Comments are closed.