City Post Live
NEWS 24x7

उत्तर बिहार के लोगों को मिली राहत, दरभंगा में भी शुरू हुई कोरोना जांच

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

उत्तर बिहार के लोगों को मिली राहत, दरभंगा में भी शुरू हुई कोरोना जांच

सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना के संक्रमण के खतरे से जूझ रहे बिहार के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है.आज से  दरभंगा मेडिकल कॉलेज (DMCH) के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के वायरोलॉजी लैब में कोरोना वायरस (Corona Virus) की जांच शुरू हो गई है. बिहार सरकार द्वारा किट उपलब्ध कराने के बाद मेडिकल कॉलेज के दो चिकित्सकों को पहले ही लखनऊ भेज कर प्रशिक्षित करवाया गया था. दो दिनों से बायोलॉजी विभाग में कोविड- 19 वायरस की जांच कर पुणे और हैदराबाद के लैब भेजा गया जहां से ओके रिपोर्ट आने के बाद दरभंगा मेडिकल कॉलेज में आज से लैब काम करना शुरू कर दिया. अब दरभंगा सहित अगल-बगल के जिलों का कोरोना वायरस की जांच पटना नहीं भेज कर दरभंगा में ही की जाएगी.

गौरतलब है कि DMCH प्रशासन की लापरवाही का नतीजा है कि करोड़ो की लागत से खरीदी गई वर्षो पूर्व कोरोना जैसे वायरस की जांच करने में सक्षम रियल टाइम पीसीआर (आरटीपीसीआर) मशीन बेकार पड़ा हुआ ठस.लैब में पड़े उपकरण धूल फांक रहे थे.अब उनमे से दो मशीनों को झड पोछकर फिर से चालू किया गया है .जांच में देरी होने से नाखुश नगर बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने आज गुरुवार को DMCH के माइक्रोबायोलॉजी लैब में हंगामा किया. उन्होंने लैब के विभागाध्यक्ष, कॉलेज के प्रिंसिपल के साथ मीटिंग की. संजय सरावगी ने कहा कि लैब के लोगों को समझना चाहिये कि इतनी बड़ी आपदा है सब को मिल कर इस आपदा से लड़ना है, ऐसे में सभी को सहयोग करना चाहिये. सरकार द्वारा सारे संसाधन उपलब्ध हैं किट की कोई कमी नहीं है. विधायक ने बताया कि 100 किट मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध हैं, साथ ही DMCH अस्पताल में 400 किट उपलब्ध है.

दरभंगा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एचएन झा ने कहा कि अभी 200 के लगभग किट उपलब्ध है. जांच शरू कर दी गई है और तत्काल अभी दरभंगा डीएमसीएच से मिले सैम्पल की जांच की जाएगी साथ ही आगे इसकी क्षमता बढ़ाई जाएगी.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.