City Post Live
NEWS 24x7

पंजाब में बढ़ा कोरोना संक्रमण, सभी स्कूल बंद, 8 जिलों में लगा Night Curfew.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : पंजाब एकबार फिर से कोरोना की चपेट में है. पंजाब में शुक्रवार को कोविड-19 के 1,318 नए मामले आए. राज्य में महामारी शुरू होने से अबतक 1,94,753 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है. यहां बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से चार और लोगों की मौत हुई है. राज्य में अब अब तक 6,030 लोगों की जान कोविड-19 की वजह से जा चुकी है.

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कई जगहों पर नाईट कर्फ्यू लगा दिया गया है. शिक्षामंत्री विजय इंदर सिंगला के अनुसार स्कूली शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों को बंद करने के आदेश दे दिए हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सभी स्कूल बंद, 8 जिलों में Night Curfew लगा है.

गौरतलब है कि  महाराष्ट्र और केरल के बाद पंजाब ऐसा राज्य है जहां सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. इस बीच पंजाब सरकार ने शुक्रवार से चार और जिलों में रात का कर्फ्यू लगाने और सभी स्कूलों को बंद करने का फैसला किया है.अधिकारियों ने बताया कि लुधियाना, पटियाला, मोहाली, फतेहगढ़ साहिब, जालंधर, नवांशहर, कपूरथला और होशियारपुर में रात का कर्फ्यू लगा दिया गया है. यहां रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू लगाया गया है.

शिक्षा मंत्री के अनुसार  ‘शिक्षक स्कूलों में उपस्थित रहेंगे और अगर किसी बच्चे को परीक्षा की तैयारी में मार्गदर्शन की जरूरत होगी तो वह स्कूल आ सकता है.’ उन्होंने कहा कि परीक्षाएं परीक्षा कोविड-19 के सख्त दिशानिर्देशों के तहत ऑफलाइन कराई जाएंगी. सिंगला ने बताया कि कोविड-19 दिशानिर्देशों का अनुपालन करते हुए परीक्षा कराने के लिए जल्द ही विस्तृत निर्देश जारी किए जाएंगे.

गौरतलब है कि पंजाब स्कूली शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) पहले ही परीक्षा की डेटशीट जारी कर चुका है, जिसके तहत 8वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 22 मार्च को शुरू होंगी जबकि 10वीं कक्षा की परीक्षा नौ अप्रैल से शुरू होगी.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.