City Post Live
NEWS 24x7

पटना में बढ़ा कोरोना का संक्रमण, बाहर से आनेवाले लोगों ने बढ़ा दी है टेंशन

1 दिन में मिले 9 कोरोना संक्रमित मरीज.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

पटना में बढ़ा कोरोना का संक्रमण, बाहर से आनेवाले लोगों ने बढ़ा दी है टेंशन.

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना संक्रमण अब तेजी से फैल रहा है. पटना में रविवार को कुल 8 कोरोना पॉजिटिव केस मिले.  पटना में कोरोना संक्रमण के 9 केस मिलने के बाद प्रशासनिक अमले में हड़कंप मचा हुआ है.पटना में एक दिन में मिले कोरोना संक्रमित मरीजों की यह सबसे बड़ी संख्या है.इससे पहले 22 अप्रैल को 8 मरीज मिले थे. लेकिन इस सब के बीच चौकाने वाली बात यह है कि पटना में जो 9 केस मिले हैं उसमे से 8 प्रवासी मजदूर हैं जो कि बाहर से आए हैं.

अब पटना जिले में कुल कोरोना के 61 केस हो चुके हैं. रविवार को पटना के आलमगंज से एक महिला के अलावा, बाढ़ से पांच, पंडारक से 2 और बेलछी से 1 कोरोना संक्रमित मरीज मिला है. गौरतलब है कि पटना में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने हर दिन कोरेनटाईन सेंटर से दस सैम्पल की जांच का फैसला लिया है. आज सोमवार से PMCH में पत्रकारों के कोरोना टेस्ट की व्यवस्था शुरू की जा रही है.आज खुद स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय PMCH में खड़े होकर पत्रकारों का कोरोना टेस्ट करायेगें.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.