सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. अभी तक बिहार में कुल मरीजों की संख्या 3676 हो गयी. वहीं भागलपुर में 20 नये कोरोना पाॅजोटिव मरीजों की संख्या की पुष्टि हुई है. जिसमें 15 सुलतानगंज, 2 शाहकुण्ड ,1 नाथनगर ,2 सबौर इसके साथ ही भागलपुर में कुल कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 169 पहुंच गयी है.
गौरतलब है की, बिहार में भी 30 जून तक लॉकडाउन लागू रहेगा. इस संबंध में गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया है. गृह विभाग के आदेश में कहा गया है कि गृह मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा कोरोना संक्रमण रोकने को लेकर 30 मई 2020 को दिशा निर्देश जारी किया गया है. केंद्र सरकार की तरफ से जो आदेश और गाइडलाइन्स जारी किए गए हैं वो बिहार में यथावत लागू होंगे.
ये भी पढ़े : सोशल मीडिया पर फिर लौटीं जायरा वसीम, ट्रोल होने पर दिया जवाब
Comments are closed.