City Post Live
NEWS 24x7

झारखंड में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा, कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

झारखंड में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा, कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। एक और जहां पॉजिटिव मरीज की संख्या 17 हो गई है वहीं दूसरी ओर मरने वालों में यह संख्या बढ़कर 2 हो गई है। रविवार की सुबह रिम्स में कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई । मृतक की उम्र करीब 60 वर्ष बताया जा रहा है। मृतक मरीज हिंदपीढ़ी में मिली दूसरी पॉजिटिव महिला के पति थे। रिम्स के डायरेक्टर डीके सिंह ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि डॉक्टर की टीम मरीज को बचाने का काफी प्रयास की लेकिन मरीज की रविवार सुबह मौत हो गई। मृतक मरीज पिछले 2 दिनों से वेंटीलेटर पर था उसकी स्थिति दिन पर दिन बिगड़ती जा रही थी उल्लेखनीय है कि झारखंड में इससे पूर्व बोकारो जिले में एक 75 वर्ष के व्यक्ति की मौत हो गई थी ।उसमें कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए जाने के बाद उसे बीजीएच में भर्ती कराया गया था, जहां उसका इलाज चल रहा था। इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई थी। मृतक बोकारो जिला के गोमिया प्रखंड के दलाल टोला का रहने वाला था।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.