सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना के मरीजों की संख्या 3000 के आंकड़े को पार गया है. बुधवार को प्रदेश के अलग-अलग 18 जिलों से कोविड-19 के 68 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3036 हो गई. बुधवार को बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित सबसे बड़े अस्पताल एसकेएमसीएच का एक डॉक्टर भी कोविड-19 का पॉजिटिव पाया गया वहीं उत्तर बिहार के अलग-अलग जिलों के 14 नए लोग भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए.
बुधवार को बिहार में सबसे अधिक 14 केस अररिया में आए जबकि मधेपुरा में नौ, सीतामढ़ी में छह, अरवल और दरभंगा में 5-5, कैमूर और सारण में चार-चार जबकि औरंगाबाद, पूर्णिया, बेगूसराय, सहरसा में 3-3, मुजफ्फरपुर में दो और वैशाली, पटना, सीवान, नवादा समेत किशनगंज में कोरोना वायरस 1-1 नए केस सामने आए. सबसे बड़ी बात यह है कि बिहार में एक सप्ताह के अंदर इस बीमारी के संक्रमण की रफ्तार दोगुनी हुई है. 19 मई तक जहां बिहार में कोविड-19 के पॉजिटिव की संख्या 1519 थी वहीं 27 मई को यह आंकड़ा 3000 के पार कर गया.
Comments are closed.