सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना का संक्रमण नियंत्रण के बाहर होता दिखाई दे रहा है. पिछले 24 घंटों में 4786 मरीज मिले हैं. सबसे खराब हालात पटना की है, जहां पर करीब 36 इलाके हॉट स्पॉट बन चुके हैं. लगातार बढ़ते मरीजों की वजह से अस्पतालों में बेड फुल हैं.अब पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने 14 अतिरिक्त निजी अस्पतालों को भी कोविड मरीजों के लिए चिन्हित किया है.अब कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए जिन निजी अस्पतालों में कोविड पेशेंट्स भर्ती किए जा सकेंगे .
श्याम मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, फुलवारी शरीफ, आनंदिता हॉस्पिटल राजेंद्र नगर, एसएस हॉस्पिटल अनीसाबाद,आयुष्मान केयर हॉस्पिटल दनियावां, सत्यदेव सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, मजिस्ट्रेट कॉलोनी, पाम व्यू हॉस्पिटल, अंबेडकर पथ पटना, मनोकामना सीसी एंड ई हॉस्पिटल, बिग्रहपुर, श्याम हॉस्पिटल, कंकड़बाग, सत्यम हॉस्पिटल, शेखपुरा बेली रोड, सन हॉस्पिटल कंकड़बाग मेन रोड, कुर्जी होली फैमिली, सदाकत आश्रम पटना, तारा हॉस्पिटल एंड मेडिकल रिसर्च सेंटर, बीपी कोइराला मार्ग, बैंक रोड पटना, एमआर हॉस्पिटल, राजा बाजार, सत्यव्रत हॉस्पिटल, कंकड़बाग हैं. दूसरी तरफ बिहटा के ईएअसाईसी अस्पताल को भी 500 बेड का कोविड हॉस्पिटल बनाया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने सेना को भी पत्र लिखकर 50 डॉक्टरों की मांग की है.
Comments are closed.