सिटी पोस्ट लाइव – कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बिहार में मंगलवार को 28 जिलों में 231 काेराेना पॉजिटिव मिले। उत्तर बिहार के एक जिले के डीएम भी पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 2968 हो गई है। मंगलवार को भागलपुर जिले में दो बच्चियों समेत 12 नए मरीज मिले। दोनों मासूम कहलगांव और गोराडीह की रहने वाली है। गोराडीह की रहने वाली बच्ची के माता-पिता भी पॉजिटिव मिले हैं। इसके अलावा शाहकुंड में 5, सबौर में 2 और नाथनगर में 1 संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 98 हो गई है।
ये भी पढ़े : दरभंगा की ज्योति के लिए वरदान साबित हुआ है कोरोना, 8 दिन में बदल गया है उसका जीवन
बांका में 15 नए केस मिले हैं। सहरसा में 14, सुपौल में 8, अररिया में 3, किशनगंज में 5, लखीसराय में 4, जमुई में 1 पॉजिटिव मिले हैं। इसके अलावा पटना में 3, रोहतास में 35, मधुबनी में 31, दरभंगा में 12, पूर्वी चंपारण में 10, शेखपुरा में 7, सीवान में 5, गया और गोपालगंज में 4-4, नालंदा, शिवहर, जहानाबाद, बेगूसराय और सारण में 3-3, नालंदा, सारण, वैशाली, सीवान, अरवल में एक-एक संक्रमित मिले हैं। गौरतलब है कि सरकार द्वारा मंगलवार को जारी सूची पटना बीएमपी के चार जवान भी शामिल थे। लेकिन बाद उसे वापस ले लिया गया। कहा गया कि यह पुरानी सूची है। इधर, पिछले 24 घंटे में 71 संक्रमित ने कोरोना को मात दी है। जबकि अभी स्वस्थ्य होने वाले संक्रमितों की संख्या बढ़कर 800 हो गई है.
Comments are closed.