City Post Live
NEWS 24x7

बिहार में कोरोना के मिले 2082 नए मरीज, आंकड़ा पहुंचा 48 हजार के पार

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है. जितने मरीज ठीक हो रहे हैं उनसे कहीं ज्यादा संक्रमित हो रहे हैं. स्वास्थ्य महकमा लगातार इसे कंट्रोल करने में लगा हुआ है, लेकिन संक्रमण की रफ़्तार इतनी तेज है कि शासन-प्रशासन सभी हांफ रहे हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब तो स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय खुद मैदान में कूद गए हैं. आज स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना मरीजों का ताजा आंकड़ा जारी किया है. आंकड़े के अनुसार आज कोरोना के कुल 2082 नए मामले सामने आये हैं. ये आंकड़े पिछले दो दिनों में लिए गए सैम्पल रिपोर्ट के आधार पर है. 29 जुलाई के जहां 1445 मामले हैं तो 28 जुलाई के 637 मामले हैं.

गौरतलब है कि बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग जांच की रफ़्तार बढ़ाने में लगी हुई है. स्वास्थ्य मंत्री’ मंगल पांडेय स्वास्थ्य सुविधाओं का खुद जायजा ले रहे हैं और वहां उपस्थित अधिकारियों से बात कर रहे हैं. ऐसे में आशा कर सकते हैं कि जल्द ही इस महामारी पर काबू पा लिया जायेगा. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन का पालन करें. घरों में रहें, जरुरी काम हो तभी बाहर निकलें और सोशल डिस्टेंस का पालन करें.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.