सिटी पोस्ट लाइव :बिहार (Bihar) में कोरोना वायरस (Corona virus) ने कोहराम मचा दिया है.निजी और सरकारी अस्पतालों की लुंजपुंज व्यवस्था के बीच तेजी से फ़ैल रहे संक्रमण ने लोगों की नींद उड़ा दी है. रोज लोगों की मौत हो रही है. सरकार और कोरोना वॉरियर्स (Corona warriors) के दिन रात की मेहनत के वावजूद भी कोरोना का खतरा बढ़ता ही जा रहा है. बीते 24 घंटे में बिहार में सबसे ज्यादा 7487 कोरोना के मामले मिले हैं. मौत के आंकड़ों ने भी अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. राज्य में 24 घंटे के भीतर 41 लोगों की कोरोना से जान चली गई, जो कि अब तक का सर्वाधिक मामला है.
पीएमसीएच में 6, एनएमसीएच में 8 जबकि एम्स में 3 और अन्य अस्पतालों में भी कई मरीज मारे जा चुके हैं. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 49527 हो गई है. सबसे ज्यादा पॉजिटिव मरीज पटना जिले में मिले हैं. 24 घंटे में सर्वाधिक 2672 मरीज पॉजिटिव मिले हैं. पटना जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने सभी अधिकारियों को टेस्टिंग, ट्रेसिंग और मॉइकिंग करने में तेजी लाने का निर्देश दिया है. सभी पीएचसी, सीएचसी में एंटीजन और आरटीपीसीआर जांच में इजाफा लाने के अलावे संपर्क में आये लोगों का पता लगाने का निर्देश दिया है.
जिलाधिकारी ने 24 प्रचार गाड़ियों को भी रवाना किया है और आज से लागू हुए नाइट कर्फ्यू का सख्ती से पालन करने की अपील की है. जिलाधिकारी के अलावा एसएसपी और तमाम अधिकारी रात तक खुद भी नाइट कर्फ्यू का पालन करवाने में जुटे हुए हैं. आज से नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी.
Comments are closed.